निरसा क्षेत्र में केबल लुटेरों का आतंक, डेढ़ महीने में पांच लूट व डकैती की घटना को दिया अंजाम Dhanbad News

11 अप्रैल को निरसा सेंट्रल पूल रेलवे साइडिंग स्थित चांच कॉलोनी के समरसेबल पंप हाउस से केबल लूट की डेढ़ महीना के अंदर पांचवीं घटना है। पंप ऑपरेटर और फिटर को बंधक बनाकर लुटेरों ने 40 हजार का केबल काट लिया।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:56 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:56 AM (IST)
निरसा क्षेत्र में केबल लुटेरों का आतंक, डेढ़ महीने में पांच लूट व डकैती की घटना को दिया अंजाम Dhanbad News
कलियासोल पावर ग्रिड में केबल डकैती की घटना की जांच करती पुलिस ( फाइल फोटो)।

मैथन, जेएनएन। निरसा क्षेत्र में ईसीएल व बीसीसीएल की कोलियरियों में केबल लुटेरे आतंक मचाए हुए हैं। हर पंद्रह दिन में  केबल लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं।  मार्च से अब तक ईसीएल मुगमा एरिया, बीसीसीएल सीवी एरिया व कलियासोल पांच केबल लूट एवं डकैती कांड की घटना को अंजाम दे चुके हैं। इसमें से अभी तक पुलिस केवल कलियासोल प्रखंड अंतर्गत पाथरकुआं स्थित निर्माणाधीन पावर ग्रिड में डकैती कांड का खुलासा कर पाई है। 11 अप्रैल को निरसा सेंट्रल पूल रेलवे साइडिंग स्थित चांच कॉलोनी के समरसेबल पंप हाउस से केबल लूट की डेढ़ महीना के अंदर पांचवीं घटना है। पंप ऑपरेटर और फिटर को बंधक बनाकर लुटेरों ने 40 हजार का केबल 11 अप्रैल की रात को लूट लिया।

तीन अप्रैल को पाथरकुआं स्थित निर्माणाधीन पावर ग्रिड में कॉपर तार व इलेक्ट्रिक सामान की डकैती हुई थी । वहीं मार्च महीने में   ईसीएल मुगमा एरिया और बीसीसीएल सीवी एरिया तीन लूट की घटना घट चुकी है।  22 मार्च को सीवी एरिया की दहीबाड़ी विधुत सब स्टेशन में  तकरीबन 50 की संख्या में केबल लुटेरों ने  हथियार के बल पर कर्मियों को बंधक बना  कर 100 मीटर केबल लूट लिया था।   लुटे गये केबुल को 500 मीटर दूर जंगल में ले जाकर साफ कर तांबा तार निकाल लिया। 20 मार्च को ईसीएल मुगमा एरिया के सेंट्रल पुल रेलवे साइडिंग  बिजली घर पर   केबल लुटेरों ने धावा बोल तीन पंप खलासी को बंधक बनाते हुए लगभग 90 मीटर केबल लूट लिया था।  केबल लुटेरे  पंप खलासी राजू चौहान की कलाई घड़ी भी लेते गए। लूटे गए केबल की कीमत 2 लाख 70 हजार रुपए थी ।

नवंबर व दिसंबर, 2021 में भी सेंट्रल पूल रेलवे साइडिंग स्थित बिजली घर पर केबल लुटेरे टारगेट बना चुके हैं। उस समय भी कर्मियों को बंधक बनाकर केबल लूट लिया था। यहां से नवंबर से अब तक चार बार केबल लूट चुके हैं । वहीं 16 मार्च को केबल लुटेरों ने ईसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत खुदिया कोलियरी तीन नंबर आवासीय कॉलोनी स्थित ट्रांसफार्मर रूम से लेकर मोटर पंप रूम तक  चार लाख का केबल काट लिया था।  इन मामलों का उद्भेदन करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है।

chat bot
आपका साथी