फर्जी कोयला कंपनी बना 11 करोड़ की टैक्स चोरी, भारत कोल ट्रेडर्स पर कसा शिकंजा Dhanbad News

वाणिज्य कर अधिकारी पुष्पलता कुमारी ने भारत कोल ट्रेडर्स के विशंभर यादव व हरेंद्र सिंह पर फर्जी कंपनी बनाकर राज्य के कई जिलों में कोयला का कारोबार करने का मामला दर्ज कराया है।

By mritunjayEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 08:09 AM (IST) Updated:Sun, 25 Aug 2019 08:09 AM (IST)
फर्जी कोयला कंपनी बना 11 करोड़ की टैक्स चोरी, भारत कोल ट्रेडर्स पर कसा शिकंजा Dhanbad News
फर्जी कोयला कंपनी बना 11 करोड़ की टैक्स चोरी, भारत कोल ट्रेडर्स पर कसा शिकंजा Dhanbad News

झरिया, जेएनएन। फर्जी कंपनी बनाकर कागज पर कोयले के खेल का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके सहारे टैक्स चोरी के एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं। झरिया, पुटकी, गोविंदपुर के बाद अब लोदना में भी ऐसा ही मामला सामने आया है।

फर्जी कोयला कंपनी बनाकर करीब 11 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी करने का मामला शनिवार को लोदना ओपी पहुंचा। वाणिज्य कर अधिकारी पुष्पलता कुमारी ने भारत कोल ट्रेडर्स के विशंभर यादव व हरेंद्र सिंह पर फर्जी कंपनी बनाकर राज्य के कई जिलों में कोयला का कारोबार करने का मामला दर्ज कराया है। इस दौरान करीब 11 करोड़ का टैक्स नहीं दिया गया। दोनों पर गलत तरीके से कोल व्यवसाय का निबंधन कराने का आरोप है। विशंभर लोदना के सेंट्रल कुजामा व हरेंद्र झरिया के निवासी बताए गए हैं। पता करने पर दोनों का निवास का स्थान गलत पाया गया। व्यावसायिक कार्यालय का भी कोई पता नहीं चल पा रहा है। दोनों का नाम व पता फर्जी बताया जा रहा है।

लोदना ओपी प्रभारी ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। ऑनलाइन शिकायत के लिए तिसरा थाना भेजा गया है। वहां मामला दर्ज होने पर पुलिस छानबीन कर आरोपितों की तलाश करेगी। मालूम हो कि पिछले पखवाड़े वाणिजय कर अधिकारी पुष्पलता कुमारी ने झरिया थाना में श्रीराम कोल ट्रेडिंग कंपनी के अजित कुमार मिश्रा व हरेंद्र सिंह पर भी फर्जी कंपनी बना कर करोड़ों रुपये की कर चोरी का मामला दर्ज कराया था।

chat bot
आपका साथी