महुदा में साइकिल रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

संस महुदा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को उच्च विद्यालय कुंजी के प्रांगण से मतदात

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 11:31 PM (IST)
महुदा में साइकिल रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक
महुदा में साइकिल रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

संस, महुदा: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को उच्च विद्यालय कुंजी के प्रांगण से मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। साइकिल पर सवार होकर स्कूली छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक किया। बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, प्रशिक्षु आईएएस डॉ. विक्रम आनंद, शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुभाष प्रसाद, प्रखंड प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया ने छात्राओं उत्साहव‌र्द्धन किया। सभी लोगो को स्वच्छ मतदान के प्रति शपथ दिलाया गया। पंचायत कार्यकारिणी समिति के प्रधान पूनम देवी, भागीरथ सिंह, बिनोद महतो, मुमताज अंसारी, संजय सिंह, कार्तिक रवानी, बच्चु सिंह, सुरजीत घोषाल, सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो, बीपीओ विकास लाल दास, मालिनी टोपनो, विनिता पोद्दार, संतोष कुमार महतो आदि मौजूद थे।

नए मतदाताओं को दिया वोटर कार्ड

संस, बाघमारा: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रखंड कार्यालय में नये मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति व सीओ राजेश कुमार ने मतदाता सूची में पहली बार नाम दर्ज करवाने वाले नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड दिया व शपथ दिलाई। युवतियां वोटर आईडी कार्ड पाकर काफी खुश थीं। बीसीओ टिपण मंडल, राजेंद्र यादव, मनोज कुमार सहित कई बीएलओ मौजूद थे।

राजगंज: बगदाहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दो दर्जन महिला पुरुषों को मतदाता पहचान पत्र वितरित किया गया। समाजसेवी संतोष कुमार महतो, पूनम देवी, कौशल्या देवी, सुनीता देवी, महाबीर महतो, रामबाबू आदि लोग मौजूद थे। सभी को मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई गई।

गोमो: मध्य विद्यालय खरियो में मतदाता दिवस मनाया गया। मतदाताओं को अपने मताघिकार के बारे मे बताया गया। बीएलओ सुमित्रा मोहली, सुमित्रा देवी, मंजू देवी , करण रजवार, संदीप कुमार, विवेक कुमार, मिथुन प्रसाद, तपन स्वर्णकार सहित अन्य मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी