बीएड कोर्स में छात्रों ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, कमोबेश सभी निजी कॉलेजों में सीटें रिक्त Dhanbad News

बीएड कोर्स के 2019-20 शैक्षणिक सत्र में छात्रों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके कारण बीबीएम कोयलांचल विश्वविद्यालय के कमोबेश सभी निजी बीएड कॉलेजों में 40 फीसदी सीटें रिक्त रह गई।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 08:56 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 08:56 PM (IST)
बीएड कोर्स में छात्रों ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, कमोबेश सभी निजी कॉलेजों में सीटें रिक्त Dhanbad News
बीएड कोर्स में छात्रों ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, कमोबेश सभी निजी कॉलेजों में सीटें रिक्त Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। बीबीएम कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी बीएड कॉलेजों के 2019-20 शैक्षणिक सत्र में लगभग 40 प्रतिशत सीटें खाली रह गईं हैं। 11 अक्टूबर को नामांकन की तिथि समाप्त होने के बावजूद निजी बीएड कॉलेज नामांकन की आस लगाए बैठे हैं। बीएड में नामांकन लेने वाले जिन अभ्यर्थियों का नाम जेसीईसीईबी के द्वारा तैयार मेरिट लिस्ट में था, उनके नामांकन को प्राथमिकता दी गई थी।

जेसीईसीईबी के अनुसार सूची में 18,663 अभ्यर्थी शामिल थे। विश्वविद्यालय ने गठित निगरानी समिति ने सैकड़ों अभ्यर्थियों का सत्यापन किया था, बावजूद छात्रों ने बीएड कोर्स में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस संबंध में राज्य के उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने विश्वविद्यालय को पत्र प्रेषित कर दिशा-निर्देश जारी किया था।

नामांकन के लिए विश्वविद्यालय ने बनाई थी निगरानी समिति

इसके तहत तीन दिनों तक राज्यस्तरीय हिंदी व अंग्रेजी के प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करने की बात कही गई थी, ताकि सारे छात्रों को सूचित किया जा सके। पूरी नामांकन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एडमिशन कमेटी में विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि भी शामिल किए गए थे, जो पूरे नामांकन प्रक्रिया की निगरानी कर रहे थे।

नामांकन की अद्यतन रिर्पोट कॉलेज ने विश्वविद्यालय को नहीं सौंपी

निगरानी समिति के अध्यक्ष डीएसडब्ल्यू डॉ. एलबी सिंह ने बताया कि बीएड कोर्स में नामांकन कि तिथि समाप्त हो गई है। हालाकि अभी तक किसी कॉलेज ने नामांकन की अद्यतन रिर्पोट विश्वविद्यालय को नहीं सौंपी है।

chat bot
आपका साथी