गो तस्करी व कोयला चोरी हुई तो थानेदार पर कार्रवाई : एसएसपी

जिले के एसएसपी ने कहा है कि धनबाद में गो तस्करी व कोयला चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Dec 2018 09:07 PM (IST) Updated:Wed, 05 Dec 2018 09:07 PM (IST)
गो तस्करी व कोयला चोरी हुई तो थानेदार पर कार्रवाई : एसएसपी
गो तस्करी व कोयला चोरी हुई तो थानेदार पर कार्रवाई : एसएसपी

संस, मैथन : धनबाद में गो तस्करी व कोयला चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस थाना क्षेत्र में कोयले का अवैध उत्खनन या गो तस्करी की शिकायत मिलेगी। वहां के थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में माफिया एवं गुंडों पर नकेल कसी जाएगी। ताकि जिले में लोग के बीच अमन चैन कायम रहे। उक्त बातें धनबाद के नए वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने बुधवार को मैथन स्थित पोस्ट ऑफिस के समीप डीवीसी के आवास में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय का उद्घाटन करने के दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत में कही।

एसएसपी ने कहा कि मैथन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रहने से आसपास के क्षेत्रों में कानून का राज एवं अमन चैन कायम रखने में मदद मिलेगी। एसएसपी ने कहा कि पुलिस जिले में माफिया तंत्र खत्म करने, अपराध पर लगाम लगाने एवं कोयला चोरी सहित अन्य मामलों पर मुस्तैदी से कार्य करेगी। ताकि पुलिस जनता की उम्मीदों पर खरी उतर सके। मौके पर सिटी एसपी पियूष पांडे, ग्रामीण एसपी अमन कुमार, एसडीपीओ विजय कुमार, हेड क्वार्टर डीएसपी सरिता मुर्मू, डीएसपी मनोज कुमार, डीएसपी जगदीश प्रसाद, मैथन थानेदार दशरथ यादव, निरसा थानेदार सुषमा कुमारी, चिरकुंडा थानेदार मुन्ना प्रसाद गुप्ता सहित जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी