वैक्सीन लेने से पहले रक्तदान कर, लोगोंं को किया रक्तदान के प्रति जागरूक Dhanbad News

आयुष फाउंडेशन की ओर से जिले में रक्त की कमी को देखते हुए लगाता संस्था की ओर से रक्तदान करते आ रहे है। उसी के तहत संस्था के सदस्य ललन कुमार ने वैक्सीन लेने से पहले रक्तदान कर लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया।

By Atul SinghEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 03:35 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 03:35 PM (IST)
वैक्सीन लेने से पहले रक्तदान कर, लोगोंं को किया रक्तदान के प्रति जागरूक Dhanbad News
वैक्सीन लेने से पहले रक्तदान कर लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। (प्रत‍िकात्‍मक तस्‍वीर)

जासं, धनबादः आयुष फाउंडेशन की ओर से जिले में रक्त की कमी को देखते हुए लगाता संस्था की ओर से रक्तदान करते आ रहे है। उसी के तहत संस्था के सदस्य ललन कुमार ने वैक्सीन लेने से पहले रक्तदान कर लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। बताया गया कि उन्होंने इस बार आठवीं बार रक्तदान किया है। वैसे तो जिले के अस्पतालों में रक्त की कमी निरंतर देखी जाती है। और इस वक्त कोरोना को लेकर भी रक्तदान करने के लिए लोग आगे नहीं आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण ने जहां हर क्षेत्र पर असर डाला वहीं रक्तदान भी करना हम सभी के लिए अत्यंत आवश्यक है। यह हमारे शरीर को स्वास्थ्य के साथ दूसरें लोगों को भी जान बचा सकता है। साथ ही संस्था के कृष्णा कुमार टाटा स्टील पर कार्य करते थे। उन्होंने अपनी ड्यूटी पर जाने से पहले वैक्सीन लेने से पूर्व रक्तदान किया। इस बार उन्होंने 9वां रक्तदान किया। कृष्णा कुमार ने बताया कि रक्तदान करने से किसी भी तरह की कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान करके हम किसी की भी जिंदगियां को बचा सकते हैं। सभी लोग न केवल खुद रक्तदान करें बल्कि दूसरों को भी रक्तदान करने के प्रति जागरूक करें। 

chat bot
आपका साथी