फर्राटा दौड़ में संजीत व अंजू ने परचम लहराया

बीसीसीएल सीवी एरिया के चांच कोलियरी में जोन चार का दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 08:07 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 08:07 PM (IST)
फर्राटा दौड़ में संजीत व अंजू ने परचम लहराया
फर्राटा दौड़ में संजीत व अंजू ने परचम लहराया

संस, पंचेत : बीसीसीएल सीवी एरिया के चांच कोलियरी में जोन चार का दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। प्रतियोगिता में सीवी एरिया, कोयला भवन, वाशरी डिवीजन एवं केंद्रीय अस्पताल की टीम शामिल थे। पुरूष वर्ग फर्राटे दौड़ में संजीत कुमार महतो एवं अंजू टुडू ने परचम लहराया। इस दौरान जीएमपी आहुति स्वाइन ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से खिलाड़ियों के ऊपर के साथ अंदर की प्रतिभा को उभारता है। वही जोश और स्फूर्ति यूवा कभी कम नही होने दें। महाप्रबंधक एके दत्ता ने कहा कि खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास से आगे बढ़ेंगे। पुरूष वर्ग के 100 मीटर दौड़ में संजीत कुमार महतो, अजय कुमार मिस्त्री, अमर नाथ रवानी, अंजू टुडू, फूल मुनि मंझियाइन, वैसाखी दास 200 मीटर में अमर नाथ नोनिया, संजीत कुमार महतो, विशाल पासवान, 5000 मीटर में सुमित कुमार मुर्मू, अरुण कुमार चौहान, विक्रम नोनिया, सायकिल रेस में आंनद गोप, लखिंदर कुमार, अरविद कुमार, लंबी कूद में नव गोपाल मंडल, संजीत महतो, भोलानाथ माजी, गोला फेंक में योगेश रजवार, तापस मांजी, परमेश्वर यादव, हैमर थ्रो शंकर कोयरी, संजय नोनिया, परमेश्वर दे, तीरंदाजी में देवीलाल सोरेन, दिनेश कर्मकार, महिलाओं के 200 मीटर दौड़ में अंजू टुडू, फुलमनी, प्रियंका कुमारी,बसंती मंझियाइन,1500 मीटर में लील मुनि माझियान, अन्नू कुमारी, वीणा देवी, सुनैना देवी, लंबी कूद में फुलमनी मंझियाइन, सारथी टुडू, छंदा बनर्जी, ऊंची कूद में आरती मुर्मू, सारथी टुडू, अन्नू कुमारी, भाला फेंक में सुप्रिया दास, गुलाबी देवी, शकुंतला देवी विजयी हुए। कार्यक्रम का संचालन किरण साहू ने किया। मौके पर जीएमपी राजू मिश्रा, डॉ. एस कुमार, मुकेश कुमार, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक राहुल मंडल, एनके सिंह, सुमंतो राय, विनीत कुमार, स्वेता रश्मि, गुंजन कुमार, शुभम कुमार सहित यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। खेल के संचालन में बंधन टोप्पो, लक्ष्मण रजक श्याम नारायण गुप्ता ने भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी