सीवी एरिया बना बीसीसीएल जोन छह खेलकूद का चैंपियन

बीसीसीएल सीवी एरिया के चांच कोलियरी मैदान में शनिवार को जोन छह का दो दिवसीय जोनल स्पो‌र्ट्स समाप्त हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 09:00 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 09:00 PM (IST)
सीवी एरिया बना बीसीसीएल जोन छह खेलकूद का चैंपियन
सीवी एरिया बना बीसीसीएल जोन छह खेलकूद का चैंपियन

पंचेत : बीसीसीएल सीवी एरिया के चांच कोलियरी मैदान में शनिवार को जोन छह का दो दिवसीय जोनल स्पो‌र्ट्स समाप्त हो गया। 100 मीटर फर्राटा दौड़ के पुरुष वर्ग में मुख्यालय के संजीत महतो व महिला वर्ग में सीवी एरिया की सारथी टुडू अव्वल रही। सीवी एरिया 144 अंक लाकर अव्वल रहा। वहीं मुख्यालय कोयला भवन 101 के साथ दूसरे स्थान पर रहा। महिलाओं के 100 मीटर दौड़ में सारथी टुडू, 800 मीटर दौड़ में फूलमनी मंझियाइन, 1500 मीटर दौड़ में फूलमनी, गोला फेंक में सुप्रिया दास, घड़ा दौड़ में अंजू टुडू प्रथम रही। पुरुष वर्ग के 100 मीटर दौड़ में संजीत महतो, 800 मीटर दौड़ में सुमित मुर्मू, 3000 मीटर दौड़ में आनंदी गोप, 5000 मीटर दौड़ में सुजीत मुर्मू, लंबी कूद में नव गोपाल मंडल, पोल वोल्ट में श्याम नारायण गुप्ता, गोला फेंक में योगेश राजभर, हैमर थ्रो में शंकर कोइयरी तीरंदाजी में देवीलाल सोरेन विजयी रहे। इस दौरान सीवी एरिया के महाप्रबंधक एसएस दास विद्युत साहा, एमएस दूत, एसके द्विवेदी, एनके सिंह, सुमंतों राय, विनीत प्रसाद, बंधन टोप्पो, लक्ष्मण रजक, महादेव घोष, दिगंबर राखा, शफीर खान, अजय पासवान, बाबन मित्रा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी