Kozhikode-Dhanbad Special Train: दो हजार लोगों को लेकर कोझिकोड से धनबाद चली स्पेशल ट्रेन, मजदूरों में खुशी

Kozhikode-Dhanbad Special Train केरल के कोझिकोड से धनबाद के लिए शनिवार को स्पेशल ट्रेन चली। यह ट्रेन लॉकडाउन में फंसे मजदूरों और छात्रों को लेकर केरल से धनबाद आ रही है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 02 May 2020 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 02 May 2020 09:33 PM (IST)
Kozhikode-Dhanbad Special Train: दो हजार लोगों को लेकर कोझिकोड से धनबाद चली स्पेशल ट्रेन, मजदूरों में खुशी
Kozhikode-Dhanbad Special Train: दो हजार लोगों को लेकर कोझिकोड से धनबाद चली स्पेशल ट्रेन, मजदूरों में खुशी

धनबाद, जेएनएन। लॉकडाउन के दाैरान केरल में फंसे झारखंड के मजदूरों की वापसी हो रही है। इसके लिए शनिवार को कोझिकोड से स्पेशल ट्रेन खुली। केरल के कोझिकोड से शाम 6:30 बजे खुली ट्रेन सोमवार को दोपहर 1:30 बजे धनबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में 24 कोच जुड़े हैं, जिसमें लगभग झारखंड के 2000 मजदूर सफर कर रहे हैं।

झारखंड सरकार के आग्रह पर रेल मंत्रालय ने दक्षिण भारत में फंसे मजदूरों को झारखंड लाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने को मंजूरी दी है। धनबाद आने पर मजदूरों को जिला प्रशासन की ओर से बस सुविधा मुहैया कराई जाएगी। बसों से उन्हें उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि त्रिवेंद्रम से झारखण्डवासियों को लेकर एक ट्रेन झारखण्ड के लिए रवाना हो चुकी हैं। दूसरी ट्रेन कोझिकोड, केरल से खुली है। लॉकडाउन में फंसे हर झारखंडवासी को सकुशल राज्य वापस लाने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है।

chat bot
आपका साथी