कोलकाता से पटना जा रही रोशन बस का पिछला चक्का ब्लास्ट होने से इतने लोगों की जान जोखिम में

मनपुर मोड़ (जीटी) रोड में रविवार को हुये सड़क हादसा में रंजन कुमार 36 वर्ष एवं दोस्त सुनील कुमार 35 वर्ष हाजीपुर(वैशाली) निवासी से घायल हो गया। जिसमे रंजन का हालत गंभीर बताया जा रहा है। पुलिस ने घायलो को इलाज के पीएमसीएच भेज दिया।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 05:29 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 05:29 PM (IST)
कोलकाता से पटना जा रही रोशन बस का पिछला चक्का ब्लास्ट होने से इतने लोगों की जान जोखिम में
डोमनपुर मोड़ रोड में रविवार को हुये सड़क हादसा

धनबाद, जेएनएन: डोमनपुर मोड़ (जीटी) रोड में रविवार को हुये सड़क हादसा में रंजन कुमार 36 वर्ष एवं दोस्त सुनील कुमार 35 वर्ष हाजीपुर(वैशाली) निवासी  से घायल हो गया। जिसमे रंजन का हालत गंभीर बताया जा रहा है। पुलिस ने घायलो को इलाज के पीएमसीएच भेज दिया।

  कैसे घटी घटना

    कोलकाता से पटना जा रही रोशन बस का पिछला चक्का ब्लास्ट कर जाने के कारण सड़क किनारे खड़ी थी। बस में करीब 45 लोग सवार था। बस खराब होने  के कारण  सभी सवारी नीचे उतर गया था। इस दौरान दोनों घायल सड़क किनारे खड़ा था।  दोपहर करीब तीन बजे बरवाअड्डा से मधुबन (पीरटांड़) जा रही इंडिगो कार अनियंत्रित होकर पहले बस से टकराया। इसके बाद सड़क किनारे खड़े दोनो को चपेट में ले लिया। कार योगेश जैन नामक करीब तीस वर्षिय युवक सवार था जो वाहन चला रहा था। घटना में  योगेश को भी चोट आया है। घटना के बाद वहां दहशत का माहौल बन गया।  ग्रामीण के सहयोग से घायलो को स्थानीय नर्सिंग होम ले गया। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने धनबाद रेफर कर दिया। 

कार चालक योगेश जैन ने बताया कि आगे चल रहा एक वाहन डोमनपुर मोड़ में अचानक दाहिना मुड़ गया। संतुलन बिगड़ जाने के कारण हादसा हुआ।

chat bot
आपका साथी