शूकर को जहर देकर मार देने के आरोप में छह युवकों को बनाया बंधक

निरसा/देवली गोविदपुर थाना क्षेत्र के जामबाद आदिवासी टोला वासियों ने शूकर को जहर देकर मार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 11:49 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 11:49 PM (IST)
शूकर को जहर देकर मार देने के आरोप में छह युवकों को बनाया बंधक
शूकर को जहर देकर मार देने के आरोप में छह युवकों को बनाया बंधक

निरसा/देवली : गोविदपुर थाना क्षेत्र के जामबाद आदिवासी टोला वासियों ने शूकर को जहर देकर मार देने के आरोप में रविवार तड़के तीन बजे से देर शाम तक निरसा प्रखंड क्षेत्र के छह युवकों को बंधक बनाकर रखा। आदिवासी इन लोगों से शूकर को मारने के एवज में मुआवजे की मांग कर रहे थे। रविवार की देर शाम 7:30 बजे निरसा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष डीएन प्रसाद यादव ने इसकी सूचना गोविदपुर थाना प्रभारी को दी। उसके बाद गोविदपुर थाना की पुलिस जामबाद पहुंची। तब जाकर युवकों को आदिवासियों ने गोविदपुर थाना के हवाले किया। जामबाद के सदर मरांडी ने बताया कि शनिवार की रात गांव के जितेन मरांडी, सोनिया मरांडी, राजन मरांडी व हीरा मरांडी के शूकरों को लड्डू में जहर मिलाकर खिला दिया गया। इसके कारण 20 शूकर की मौत हो गई। रविवार तड़के निरसा के संजय भुईयां, करण भुईयां, मुकेश भुईयां, पप्पू तुरी, आरिफ मियां व नूनूआ मियां मरे हुए शूकर को ऑटो में भरकर ले भागने का प्रयास कर रहे थे। ग्रामीणों ने सभी लोगों को पकड़ा लिया। मामले की जानकारी युवकों के स्वजनों ने निरसा प्रखंड के हरियाजाम पंचायत के मुखिया गौतम दत्ता को दी। उन्होंने जाकर मामले का समाधान करने का प्रयास किया, लेकिन आदिवासियों ने उनकी बात नहीं मानी। उसके बाद वह वापस आ गए। इधर युवकों के स्वजनों ने घटना की जानकारी कांग्रेस नेता डीएन सिंह को दी। सिंह ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए इसकी जानकारी गोविदपुर थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने देर शाम को बंधक बनाए गए युवकों को मुक्त कराकर थाना ले गई ।

chat bot
आपका साथी