झरिया कृषि बाजार में वेंडिग जोन निर्माण के विरोध पर अड़े दुकानदार, मेयर के समझने का भी असर नहीं

नगर निगम की ओर से करीब दो करोड़ की लागत से बननेवाले वेंडिग जोन का स्थानीय दुकानदार विरोध कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 10:28 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 06:16 AM (IST)
झरिया कृषि बाजार में वेंडिग जोन निर्माण के विरोध पर अड़े दुकानदार, मेयर के समझने का भी असर नहीं
झरिया कृषि बाजार में वेंडिग जोन निर्माण के विरोध पर अड़े दुकानदार, मेयर के समझने का भी असर नहीं

संस, झरिया : झरिया कृषि बाजार समिति राजग्राउंड में नगर निगम की ओर से करीब दो करोड़ की लागत से बननेवाले वेंडिग जोन का स्थानीय दुकानदार विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, कार्यपालक अभियंता अनुपम कुमार सोमांतो, जेई प्रवीण कुमार, कृषि बाजार समिति पहुंचे। दुकानदारों से बात की। साथ में स्थानीय पार्षद हुलासो देवी के प्रतिनिधि विक्रमा यादव भी मौजूद थे। मेयर ने दुकानदारों से कहा कि निगम की ओर से फुटपाथ के दुकानदारों के भविष्य को बेहतर बनाने को लेकर वेंडिग जोन का निर्माण कराया जा रहा है। बाउंड्री वाल, गार्ड रूम, शौचालय, नाली, रोड़, दुकान के नीचे प्लेटफार्म, परिसर में फेवर ब्लॉक लगाने समेत कई कार्य किए जाएंगे। इससे दुकानदारों को सुविधा होगी। कृषि बाजार में मौजूद सभी दुकानदारों समेत फुटपाथ के अन्य दुकानदारों को भी दुकानें दी जाएंगी। इससे झरिया मेन रोड़ में सड़क जाम की समस्या से सबको निजात मिलेगी। दूसरी ओर यहां के दुकानदार वेंडिग जोन निर्माण के लिए अपनी-अपनी दुकानें खाली करने को तैयार नहीं हुए। दुकानदार सीताराम साव, श्रीलाल, मुकेश साव, धनंजय साव, बहादुर साव, शाहिद समेत कई दुकानदारों ने मेयर से कहा कि हम जिस हाल में हैं। हमें उसी हाल में रहने दिया जाय। निर्माण में कई माह लग जाएगा। तब तक हम अपना समान कहां रखेंगे। दुकानदारों को आपस में बैठ कर निर्णय लेने की बात कहकर मेयर व अधिकारी लौट गए।

chat bot
आपका साथी