धनबाद के भाजपा नेता की हत्या में नीरज हत्याकांड का शूटर अमन भी पुलिस राडार पर

धनबाद धनबाद जेल में बंद पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपित शूटर अमन सिंह भ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 02:39 AM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 06:23 AM (IST)
धनबाद के भाजपा नेता की हत्या में नीरज हत्याकांड का शूटर अमन भी पुलिस राडार पर
धनबाद के भाजपा नेता की हत्या में नीरज हत्याकांड का शूटर अमन भी पुलिस राडार पर

धनबाद : धनबाद जेल में बंद पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपित शूटर अमन सिंह भी भाजपा नेता सतीश सिंह हत्याकांड में पुलिस के राडार पर है। पुलिस ने उसके खिलाफ भी छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक पुलिस को इस मामले में उसका कोई कनेक्शन नहीं मिल पाया है। बताते हैं कि सतीश हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस टीम तक धनबाद जेल से ही अमन को लेकर ऐसी सूचना पहुंची है। हालांकि जांच टीम के कुछ पदाधिकारी इसे अमन सिंह की चाल भी मान रहे हैं। यह भी माना जा रहा है कि घटना में शामिल लोग भी जांच की दिशा मोड़ने को लेकर अमन के बारे में ऐसी सूचना फैला सकते हैं। बहरहाल, सूचना मिली है तो उसकी तस्दीक भी कराई जा रही है। पुलिस इस सूचना को नजदअंदाज नहीं करते हुए छानबीन में जुटी है। दरअसल, अभी तक के अनुसंधान में पुलिस जिस भीम सिंह, सूरज, अमित व राजू दास पर शक जाहिर कर रही है, उस गैंग का प्रमुख सदस्य राजेश चौहान भी धनबाद जेल में ही बंद है। इसी कारण धनबाद जेल भी पुलिस के जांच के केंद्र में है। सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि अमन जिस वार्ड में है उसी वार्ड में राजेश चौहान भी है। ऐसे में अमन का नाम उछलने को पुलिस हल्के में नहीं ले रही है। इधर पुलिस की एसआइटी ने कुछ संदिग्ध दागियों की तलाश में केंदुआ, गोधर कुसुंडा और गोंदूडीह समेत कई जगहों पर रविवार की रात छापेमारी की। आउटसोर्सिंग से जुड़े दो संदिग्ध को उठाकर पूछताछ भी किया लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।

chat bot
आपका साथी