Positive India: शिक्षा विकास ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए पांच लाख, 400 जरूरतमंदों के बीच भोजन पैकेट का वितरण

चेयरमैन कैलाश प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि इस वैश्विक आपदा में समाज के सक्षम लोगों एवं संगठनों को सरकार को आॢथक सहायता करना दायित्व बनता है।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 09:50 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 09:50 AM (IST)
Positive India: शिक्षा विकास ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए पांच लाख, 400 जरूरतमंदों के बीच भोजन पैकेट का वितरण
Positive India: शिक्षा विकास ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए पांच लाख, 400 जरूरतमंदों के बीच भोजन पैकेट का वितरण

धनबाद, जेएनएन। शिक्षा विकास ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपये की आॢथक सहायता दी है। ट्रस्ट के चेयरमैन कैलाश प्रसाद अग्रवाल, धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच के अध्यक्ष रामप्रसाद कटेसरिया,  धनबाद पब्लिक स्कूल मेन ब्रांच के अध्यक्ष शंभूनाथ अग्रवाल, शिक्षा विकास ट्रस्ट एवं धनबाद पब्लिक स्कूल के सचिव सीए अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष किशन अग्रवाल एवं संयुक्त सचिव आशीष दुदानी ने मंगलवार को उपायुक्त अमित कुमार को उनके गोपनीय कार्यालय में जाकर पांच लाख का चेक प्रदान किया। चेयरमैन कैलाश प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि इस वैश्विक आपदा में समाज के सक्षम लोगों एवं संगठनों को सरकार को आॢथक सहायता करना दायित्व बनता है।  इसी क्रम में शिक्षा विकास ट्रस्ट ने अपनी भूमिका निभाते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में धनबाद उपायुक्त के माध्यम से आॢथक सहायता प्रदान की। 

टुंडी में 400 जरूरतमंदों के बीच भोजन पैकेट का वितरण 

टुंडी में मंगलवार को विधायक मथुरा प्रसाद महतो के परिवार की तरफ से जरूरमदों के बीच भोजन पैकट का वितरण किया गया। विधायक के पुत्र झामुमो नेता दिनेश महतो ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए  मंगलवार दोपहर टुंडी, भुरसाबांक, महराजगंज में में चार सौ से अधिक-पुरुष महिलाओं के बीच भोजन पैकट का वितरण किया। इस दौरान धनबाद प्रखंड के पूर्व प्रमुख मनोज महतो, छोटू तिवारी, सोनू पाल, निरंजन महतो, शिवराम महतो, संजय पासवान, आशीष, बन्धु महतो, बबलू रजवार, कुइला दास, रिंटू साव, कारू साव थे।

chat bot
आपका साथी