चिरकुंडा में सर्वाइकल कैंसर की जांच को 23 को लगेगा शिविर

चिरकुंडा : सर्वाइकल कैंसर को लेकर महिलाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 जून (शनिवार) को चिरकुंडा में न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 09:37 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 09:37 PM (IST)
चिरकुंडा में सर्वाइकल कैंसर की जांच को 23 को लगेगा शिविर
चिरकुंडा में सर्वाइकल कैंसर की जांच को 23 को लगेगा शिविर

चिरकुंडा : सर्वाइकल कैंसर को लेकर महिलाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 जून (शनिवार) को चिरकुंडा में निश्शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है। बुधवार को गुप्ता नर्सिग होम में चिकित्सकों ने यह जानकारी दी ।

डॉ एसके गुप्ता ने बताया कि चिरकुंडा में शनिवार को कैंप सह जागरूकता अभियान के तहत संध्या पांच बजे संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, बचाव व इलाज के बारे में बताया जाएगा।

मुख्य विशेषज्ञ धनबाद जिला सचिव फाग्सी संस्था की डॉ. साधना श्रीवास्तव द्वारा महिलाओं के प्रश्नों का जबाब देगी। चिकित्सकों ने बताया कि 35 वर्ष के बाद सभी महिलाओं को इसकी जांच कराना चाहिए। जानकारी देते हुए बताया कि कैंप में बीस महिलाओं की जांच की जाएगी। अबतक सात महिलाओं का पंजीकरण किया गया है। यदि लक्ष्य से अधिक महिलाएं आएंगी तो उसके लिए अन्य समय में कैंप का आयोजन किया जाएगा। मौके पर डॉ एसके गुप्ता, डॉ आईएम ¨सह, डॉ पी दत्ता, डॉ डी गुप्ता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी