Communal tension in Katras: गुहीबांध और रामपूजन नगर में 144 लागू , पांच भेजे गए जेल

Katras उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 28 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

By mritunjayEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 04:46 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 04:46 PM (IST)
Communal tension in Katras: गुहीबांध और रामपूजन नगर में 144 लागू , पांच भेजे गए जेल
Communal tension in Katras: गुहीबांध और रामपूजन नगर में 144 लागू , पांच भेजे गए जेल
धनबाद, जेएनएन। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में भाजपा-आजसू गठबंधन के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चाैधरी की जीत की खुशी में कतरास में निकाले गए विजय जुलूस पर पथराव के बाद सांप्रदायिक तनाव व्याप्त है। इसे देखते हुए कतरास थाना के गुहीबांध एवं रामपूजन नगर अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू की है। स्थिति सामान्य होने तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इस दाैरान पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, किसी प्रकार का सभा का आयोजन करने, धरना-प्रदर्शन करने, हरवे-हथियार लेकर चलने एवं उसका प्रयोग करने, अकारण चहल कदमी करने, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने पर प्रतिबंध रहेगा।
एसडीएम ने बताया कि 23 मई को संध्या समय विजय जुलूस के दौरान तथा 24 मई को पुनः पूर्वाहन में दो समुदायों के बीच वाद-विवाद उत्पन्न हो गया था। इसी घटना को लेकर सांप्रदायिक विवाद तथा विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न होने के कारण निषेधाज्ञा लागू की गई है। उन्होंने कहा कि निषेधाज्ञा अगले आदेश तक जारी रहेगी। दूसरी तरफ स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है। शनिवार शाम अन्य दिनों की तरह कतरास बाजार की दुुकानें खुली। उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 28 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी