दून एक्सप्रेस से भी ज्यादा महंगा सियालदह-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन का सफर

शनिवार से चलने वाली सियालदह-हरिद्वार साप्ताहिक पूजा स्पेशल में शुक्रवार से टिकटों की बुकिग शुरू हो गई। पहले दिन से ही बुकिग की रफ्तार तेज है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 01:32 AM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 01:32 AM (IST)
दून एक्सप्रेस से भी ज्यादा महंगा सियालदह-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन का सफर
दून एक्सप्रेस से भी ज्यादा महंगा सियालदह-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन का सफर

धनबाद : शनिवार से चलने वाली सियालदह-हरिद्वार साप्ताहिक पूजा स्पेशल में शुक्रवार से टिकटों की बुकिग शुरू हो गई। पहले दिन से ही बुकिग की रफ्तार तेज है। पहले दिन की सेकेंड सीटिग से थर्ड एसी तक की सीटें भर चुकी हैं। इस ट्रेन का सफर हावड़ा से नियमित चलने वाली दून एक्सप्रेस से भी ज्यादा महंगा है।

रेलवे ने दून एक्सप्रेस को त्योहार स्पेशल ट्रेन बनाकर पहले ही किराया बढ़ा दिया है। अब स्पेशल ट्रेन का किराया दून एक्सप्रेस भी ज्यादा तय कर दिया गया है। इस ट्रेन में सेकेंड सीटिग से थर्ड एसी तक के यात्रियों को दून एक्सप्रेस की तुलना में ज्यादा किराया चुकाना होगा। इतना ही नहीं सफर के लिए पहले से कंफर्म सीट बुक कराना होगा, क्योंकि तत्काल कोटे की बुकिग अनुमति नहीं मिलेगी। किसी भी तरह की रियायत पर भी पाबंदी है। कब से कब तक चलेगी :

- सियालदह से नौ, 16, 23 व 30 अक्टूबर तथा छह, 13, 20 और 27 नवंबर

- हरिद्वार से 10, 17, 24 और 31 अक्टूबर तथा सात, 14, 21 और 28 नवंबर पूजा स्पेशल में धनबाद से हरिद्वार तक का किराया :

सेकेंड सीटिग - 355 रुपये

स्लीपर - 720 रुपये

थर्ड एसी - 1855 रुपये धनबाद से हरिद्वार तक दून एक्सप्रेस का किराया :

सेकेंड सीटिग - 350 रुपये

स्लीपर - 710 रुपये

थर्ड एसी - 1845 रुपये टाइम टेबल :

03757 सियालदह-हरिद्वार पूजा स्पेशल

सियालदह - दोपहर 3:00

धनबाद - शाम 7:10

हरिद्वार - शाम 6:15 03758 हरिद्वार-सियालदह पूजा स्पेशल

हरिद्वार - रात 8:20

धनबाद - शाम 7:30

सियालदह - रात 11:55

chat bot
आपका साथी