खदान को चालू करने की मांग पर मोर्चा का प्रदर्शन

कतरास : गो¨वदपुर कोलियरी खदान को चालू करने व स्थानांतरित किए गए कर्मियों को वापस बुलाने क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Mar 2018 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 20 Mar 2018 07:21 PM (IST)
खदान को चालू करने की मांग पर मोर्चा का प्रदर्शन
खदान को चालू करने की मांग पर मोर्चा का प्रदर्शन

कतरास : गो¨वदपुर कोलियरी खदान को चालू करने व स्थानांतरित किए गए कर्मियों को वापस बुलाने की मांग को लेकर मंगलवार को संयुक्त मोर्चा समर्थकों ने हाजिरी के समक्ष प्रदर्शन कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। पीओ डीके मिश्रा मौके पर पहुचे और मोर्चा नेताओं को समझाकर शांत किया। मिश्रा ने मामले का हल निकालने का आश्वासन दिया तब जाकर आंदोलन समाप्त हुआ।

मोर्चा समर्थकों का कहना था कि अप्रैल 2017 से कोलियरी की एक, दो व चार नंबर सीम बंद पड़ी हैं। एक नंबर सीम चलने लायक हो गई है। खदान में जलस्तर कम गया है। मगर प्रबंधन इसे चालू करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा। पिछले एक वर्ष में कई बार इस मुद्दे पर आंदोलन व वार्ता हुई। नेताओं ने आरोप लगाया कि पानी सुखाने तथा रूफ बोल्टिंग सहित अन्य कार्य में जमकर कमीशनखोरी की गई है। खदान चालू नहीं होने पर यहां से 14 कर्मियों का तबादला न्यू आकाशकिनारी कोलियरी कर दिया गया है। उन्हें वापस लाकर खदान को चालू करे अन्यथा पूरे क्षेत्र का चक्का जाम कर दिया जाएगा।

गुणेंद्र नाथ राय, भिखारी पासी, सुरेंद्र चौहान, बबलू कुमार, अर¨वद भारती, पवन लोध, भोला कुमार, जगदीश रजक, रामू दुसाध, विश्वनाथ महतो, राजेंद्र बेलदार, चंद्रशेखर महतो आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी