बजट में संताल मालामाल, बिछेगा रेल नेटवर्क का जाल

धनबाद बजट में नई ट्रेनें भले ही नहीं मिली हो पर झारखंड के संताल परगना वाले बड़े हिस्से पर घोषणाओं की बारिश जमकर हुई है। नई रेल लाइन बिछाने और यात्री सुविधाओं के विस्तार पर वित्त मंत्री ने दिल खोलकर बजट दिया है। संताल के बासुकीनाथ से चित्रा के बीच बिछने वाली नई रेल लाइन को छोड़कर अन्य परियोजना को पर्याप्त फंड दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 06:51 AM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 06:51 AM (IST)
बजट में संताल मालामाल, बिछेगा रेल नेटवर्क का जाल
बजट में संताल मालामाल, बिछेगा रेल नेटवर्क का जाल

जागरण संवाददाता, धनबाद : बजट में नई ट्रेनें भले ही नहीं मिली हो, पर झारखंड के संताल परगना वाले बड़े हिस्से पर घोषणाओं की बारिश जमकर हुई है। नई रेल लाइन बिछाने और यात्री सुविधाओं के विस्तार पर वित्त मंत्री ने दिल खोलकर बजट दिया है। संताल के बासुकीनाथ से चित्रा के बीच बिछने वाली नई रेल लाइन को छोड़कर अन्य परियोजना को पर्याप्त फंड दिए गए हैं। इनमें हंसडीहा से गोड्डा, जसीडीह से पीरपैंपी और गोड्डा से पाकुड़ के बीच बनने वाली नई रेल लाइन शामिल हैं। इन रेलवे लाइन को बिछाने का प्रोजेक्ट पूरा होते ही पूरा संताल बेहतर रेल नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा। सुदूर आदिवासियों वाले झारखंडी गांवों में रेलगाड़ी की सीटी की आवाज सुनाई देने लगेगी। जसीडीह स्टेशन को नया फुट ओवरब्रिज, दक्षिणी छोर से आने को दूसरा प्रवेश द्वार

धनबाद : बाबा बैद्यनाथ की नगरी को रेल नेटवर्क से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन जसीडीह को नए कलेवर में लाने की तैयारी भी इस बजट में दिखी है। जसीडीह स्टेशन पर लगातार बढ़ रही यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर स्टेशन के दक्षिणी छोर से प्रवेश को नया रास्ता बनकर तैयार होगा। इसके साथ ही यात्रियों की आवाजाही के लिए छह मीटर से ज्यादा चौड़ाई वाले फुटओवर ब्रिज का भी निर्माण होगा। बजट में इन दोनों परियोजनाओं को हरी झंडी मिल गई है। जाने किस रेल लाइन की कितनी लंबाई और बजट में कितना मिला

- हंसडीहा-गोड्डा के बीच 30 किमी नई रेल लाइन को बजट में मिले 67 करोड़

- जसीडीह-पीरपैंती के बीच 97 किमी नई रेल लाइन को बजट में मिले 121 करोड़ 56 लाख

- बासुकीनाथ से चित्रा 38.30 किमी नई लाइन को मिले सिर्फ एक हजार

- गोड्डा से पाकुड़ 80 किमी नई रेल लाइन को मिले 55 करोड़ इन जगहों पर बनेंगे नये रेल ओवरब्रिज

- चित्तरंजन-बोडमा रेल फाटक के ऊपर बनेगा रेल ओवरब्रिज

- जसीडीह-शंकरपुर के बीच रेल फाटक पर बनेगा रेल ओवरब्रिज

- बैद्यनाथ धाम-संतनगर रेल फाटक के ऊपर बनेगा रेल ओवरब्रिज

- पाकुड़-बरहड़वा रेल फाटक के ऊपर बनेगा रेल ओवरब्रिज

- साहिबगंज पश्चिमी केबिन के पास बनेगा रेल ओवरब्रिज

- विद्यासागर-कस्तीगढ़ रेल फाटक पर बनेगा रेल ओवरब्रिज

- साहिबगंज स्टेशन पर क्विक वाटरिग सिस्टम

chat bot
आपका साथी