सेल अधिकारियों के लिए बड़ी खबर, पीआरपी मद में मिलेंगे 160 करोड़

सेल अधिकारियों को पीआरपी की रकम एक मुश्त अदा की जाएगी। अप्रैल अथवा मई में उनके बैंक खाते में राशि भेज दी जायेगी। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2019-20 में पीआरपी का भुगतान दो किश्त में किया गया था।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 05:14 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 05:14 PM (IST)
सेल अधिकारियों के लिए बड़ी खबर, पीआरपी मद में मिलेंगे 160 करोड़
सेल में पीआरपी भुगतान का निर्णय ( सांकेतिक फोटो)।

जागरण संवाददाता, बोकारो। सेल में कार्यरत अधिकारियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर परफारमेंस रिलेटेड पे (पीआरपी) के मद में 160 करोड़ का भुगतान किया जाएगा। यह राशि वित्तीय वर्ष 2022 के अप्रैल महीने के बाद मिलेगी। भारत सरकार के डिपार्टमेंट आफ पब्लिक इंटरप्राइजेज द्वारा महारत्न कंपनी सेल समेत लोक उपक्रमों का ग्रेङ्क्षडग जारी होने के बाद यह निर्णय लिया गया। यदि सेल की ग्रेडिंग वेरी गुट के बजाय एक्सीलेंट होती तो अधिकारियों को और अधिक राशि मिलती। यह राशि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए देय होगी। इससे बोकारो इस्पात संयंत्र समेत सेल की और इकाई में काम करने वाले 13 हजार से अधिक अधिकारी लाभान्वित होंगे।

वित्तीय वर्ष 2019-20 में किश्त में मिली थी राशि

सेल अधिकारियों को पीआरपी की रकम एक मुश्त अदा की जाएगी। अप्रैल अथवा मई में उनके बैंक खाते में राशि भेज दी जायेगी। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2019-20 में पीआरपी का भुगतान दो किश्त में किया गया था।

वेज रिवीजन के एरियर के चलते भुगतान में होगा विलंब

एक जनवरी 2017 से सेल अफसरों के वेज रिवीजन प्रभावी है। एक अप्रैल 2020 से कंपनी प्रबंधन ने एरियर का भुगतान कर दिया है। सेल से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भी इसी माह एरियर की राशि दी जानी है। इसके बाद कंपनी के खजाने पर संतुलन बनाए रखने के लिए प्रबंधन ने अफसरों को पीआरपी की राशि नए वित्तीय वर्ष में देने का फैसला लिया है। इसके लिए एनआरसी कमेटी की बैठक अगले माह आयोजित होगी। सेल में सिर्फ जीएम व सीजीएम की बात करें तो उन्हें साल 2020-21 के लिए पीआरपी के तहत पांच से छह लाख रुपये दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी