Uddhav Thackeray threatening case: महाराष्ट्र के सीएम को टपकाने की धमकी देने वाला बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार, तफ्तीश के बाद साहिबगंज पुलिस ने भेजा जेल

Maharashtra Chief Minister महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाला साहिबगंज का है। उसे पुलिस ने बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार किया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 03:18 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 04:08 PM (IST)
Uddhav Thackeray threatening case: महाराष्ट्र के सीएम को टपकाने की धमकी देने वाला बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार, तफ्तीश के बाद साहिबगंज पुलिस ने भेजा जेल
Uddhav Thackeray threatening case: महाराष्ट्र के सीएम को टपकाने की धमकी देने वाला बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार, तफ्तीश के बाद साहिबगंज पुलिस ने भेजा जेल

साहिबगंज, जेएनएन।Uddhav Thackeray threatening case महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन पर धमकी देनेवाले कृष्ण कुमार सिंह उर्फ सिद्धांत सिंह को साहिबगंज पुलिस ने बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार किया है। वह उत्तर प्रदेश के बलिया का मूल निवासी है जबकि साहिबगंज के बरहड़वा व बिहार के पूर्णिया में भी उसका आवास है। उसने तीन शादियां की हैं। तीनों जगह एक-एक पत्नी रहती हैं। बरहड़वा के पत्थर व्यवसायी व एक नेता से उसने ठगी की कोशिश की। एक व्यक्ति को ब्लैकमेल कर उसने 35 हजार रुपये भी ठग लिए। यह जानकारी शनिवार को एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने पत्रकारों को दी।

एक सप्ताह पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को जान मारने की धमकी दी गई थी

एसपी ने बताया कि पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन पर धमकी दी गई थी। उस मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल निकाला गया तो पता चला कि साहिबगंज का कृष्ण कुमार सिंह उसके लगातार संपर्क में है। उसका लोकेशन बिहार के पूर्णिया बता रहा था। इसके बाद बरहड़वा एसडीपीओ पीके मिश्रा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर त्रियुगी नारायण झा व बरहड़वा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार को पूर्णिया भेजा गया। वहां के एक अपार्टमेंट से कृष्ण कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि जिस नंबर से सीएम को धमकी दी गई उसका उपयोग भी कृष्ण कुमार सिंह ही करता है।

पूछताछ के लिए महाराष्ट्र पुलिस ले जाएगी। 

एसपी ने बताया कि वह काफी शातिर है। अपने को दिल्ली क्राइम ब्रांच का आइजी एके सिंह बताता था। बरहड़वा के कुछ लोगों को फोन कर उसके पास आय से अधिक संपत्ति होने की बात कह कर उसका भयादोहन भी करने की काेशिश वह कर चुका है। इस संबंध में बरहड़वा थाने में दो प्राथमिकी दर्ज है। एसपी ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस ने उससे पूछताछ की है। जरूरत पड़ने पर वह उसे पूछताछ के लिए वहां भी ले जाएगी। फिलहाल उसे जेल भेजा जा रहा है। एसपी ने बताया कि वह यूपी पुलिस में कांस्टेबल भी रह चुका है। हालांकि, यह भी कहा कि उसके बयानों का सत्यापन किया जा रहा है क्योंकि वह बड़ा ठग है। उसके पास से नौ मोबाइल, आधार व पैन कार्ड तथा एचडीएफसी बैंक का एक डेविट कार्ड भी बरामद किया गया है।

chat bot
आपका साथी