निरसा में रैयती जमीन पर सड़क बनाने का विरोध, तनाव

निरसा खुदिया फाटक से सिदरी कॉलोनी मोड़ के बीच खुदिया तीन नंबर कॉलोनी पानी टंकी के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 08:44 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 06:14 AM (IST)
निरसा में रैयती जमीन पर सड़क बनाने का विरोध, तनाव
निरसा में रैयती जमीन पर सड़क बनाने का विरोध, तनाव

निरसा : खुदिया फाटक से सिदरी कॉलोनी मोड़ के बीच खुदिया तीन नंबर कॉलोनी पानी टंकी के सामने जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर ईसीएल प्रबंधन व रैयत आमने-सामने हो गए हैं। सोमवार को सड़क मरम्मत करवाने के लिए ईसीएल प्रबंधन दल बल के साथ पहुंचा। इसपर बिरसिंहपुर निवासी निमाई सिंह, गुरुपदो सिंह व उनके परिजनों ने उक्त जमीन को रैयती बताते हुए विरोध जताया। लोगों का कहना था कि एमपीएल उनकी जमीन के बदले मुआवजा दे। उसके बाद सड़क निर्माण होने देंगे। इसको लेकर ईसीएल के सुरक्षा कर्मियों व रैयतों के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है। सड़क मरम्मत स्थल पर सीआइएसएफ, इपीएल सुरक्षाकर्मी व निरसा पुलिस मौजूद थी। देर शाम तक मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो सका था। निमाई सिंह की मां इंद्राणी देवी ने बताया कि मौजा नंबर 70 बिरसिंहपुर मौजा के खाता नंबर 26, प्लॉट नंबर 1175, 1176, 1181, 1182 कुल रकबा 1 एकड़ 5 डिसमिल जमीन हमारे ससुर अभय सिंह, उनके भाई लखी सिंह व फूची सिंह के नाम से खतियान में दर्ज है। इस जमीन की मालगुजारी वर्ष 2016- 17 तक देते आए हैं। हमारी रैयती जमीन पर एमपीएल जबरन रास्ता बनाना चाह रहा है। ईसीएल प्रबंधन से हम लोगों को कोई शिकायत नहीं है। ईसीएल की राजा कोलियरी ओसीपी से ट्रांसपोर्टिंग के लिए हम लोगों ने बगल से रास्ता भी दे रखा है।

chat bot
आपका साथी