मनईटांड़ में ओबी डंप करने के दाैरान रैयतों ने देवप्रभा के डंपर को खदेड़ा, कहा-जमीन हमारी Dhanbad News

रैयतों ने बताया कि पहले भी देवप्रभा ने ऐसी कोशिश की थी। वर्ष 2016 में इस पर ग्रामीणो ने केस भी किया जिसमें हमारी जीत हुई। बावजूद बीसीसीएल बाज नहीं आ रहा।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 01:44 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 01:44 PM (IST)
मनईटांड़ में ओबी डंप करने के दाैरान रैयतों ने देवप्रभा के डंपर को खदेड़ा, कहा-जमीन हमारी Dhanbad News
मनईटांड़ में ओबी डंप करने के दाैरान रैयतों ने देवप्रभा के डंपर को खदेड़ा, कहा-जमीन हमारी Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। बीसीसीएल के अधीन देव प्रभा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जबरन रैयतों की भूमि पर डंपिंग किया जा रहा था। जिसका रैयतों ने विरोध किया और डंपिंग को बंद किया। इसमें मनईटांड के तथा धनबाद मौजा के सभी रैयत मौजूद थे। जय लाल महतो, किशोर महतो, जलेश्वर महतो, शत्रुघ्न महतो, भुनेश्वर महतो आदि लोग मौजूद थे। दबंग ठेकेदार लालू बाबू सिंह देवा प्रभा कंट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं। 

रैयतों ने बताया कि पहले भी देवप्रभा ने ऐसी कोशिश की थी। वर्ष 2016 में इस पर ग्रामीणो ने केस भी किया जिसमें हमारी जीत हुई। बावजूद बीसीसीएल बाज नहीं आ रहा। कंपनी का कहना है कि बस्ताकोला की खदानों का अधिग्रहण करते वक्त निजी कंपनी से यह जमीन प्राप्त की गई थी। हालांकि ग्रामीणो को इसका मुआवजा नहीं मिला। ग्रामीण जलेश्वर महतो के मुताबिक अधिकारियों से वर्ष 2017 से अब तक कई बार पेपर मांगा गया पर वे नहीं दे सके। जबकि रैयतों ने वर्ष 2017 तक रसीद कटवाया है। उन्हें अभी तक कोई मुआवजा भी कंपनी की ओर से नहीं मिली है।

बता दें कि देवप्रभा को बस्ताकोला में पांच मिलियन टन क्षमता का पैच मिला है। इसका उत्पादन इसी माह शुरू हुआ है। हालांकि ओवरबर्डेन रखने के लिए लिए जमीन की कमी की वजह से टकराव हो रहा है।

chat bot
आपका साथी