सिर्फ 50 फीसद काम होने पर मेयर ने जताई नाराजगी, शहरी जलापूर्ति योजना के कार्यों की हुई समीक्षा Dhanbad News

शहरी जलापूर्ति योजना फेज-1 एवं फेज-2 के तहत अभी तक शहर के वार्ड एक से 13 तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य 50 फीसद ही हुआ है। इसपर मेयर बिफर गए व काम में तेजी लाने को कहा।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 06:49 PM (IST)
सिर्फ 50 फीसद काम होने पर मेयर ने जताई नाराजगी, शहरी जलापूर्ति योजना के कार्यों की हुई समीक्षा Dhanbad News
सिर्फ 50 फीसद काम होने पर मेयर ने जताई नाराजगी, शहरी जलापूर्ति योजना के कार्यों की हुई समीक्षा Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। शहरी जलापूर्ति योजना फेज-1 एवं फेज-2 के तहत अभी तक कितना काम हुआ है, गुरुवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल एवं नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने इसकी समीक्षा की। इस दौरान पाया कि वार्ड एक से 13 तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य काफी धीमा है। यहां अभी तक 50 फीसद ही काम हुआ है। इसपर मेयर संबंधित अधिकारियों पर बिफर गए। उन्होंने स्पीड बढ़ाने का निर्देश दिया। एलएंडटी अभी तक 36 में से 35 टंकी निर्माण कर चुकी है, सिर्फ एक टंकी बनना शेष है। 

वहीं, पुरानी योजना में अभी भी 750 कनेक्शन होना बाकी है। मेयर ने पीएचईडी को इसमें तेजी लाने को कहा। बीबीएमकेयू के पास जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त होने की वजह से कुछ दिनों से सात टंकी में पानी नहीं है। मेयर ने कहा कि निगम अपने खर्च पर इसे ठीक कराएगा, जल्द ही जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। शहरी जलापूर्ति फेज-2 के तहत नए वार कनेक्शन के लिए सर्वे अगले तीन माह में पूरा हो जाएगा। 579 करोड़ की इस योजना के तहत 570 किमी 76 हजार घरों तक पानी पहुंचेगा।

नगर आयुक्त ने एलएंडटी को मैथन से धनबाद के भेलाटांड़ तक पाइपलाइन बिछाने के काम में तेजी लाने की बात कही। इससे पहले सर्वे पूरा कर लेने का निर्देश दिया। इसमें यह देखना होगा कि कितना कनेक्शन और कितने पानी की आपूर्ति होनी है। बैठक में एलएंडटी, श्रीराम ईपीसी और शहरी जलापूर्ति योजना की संबंधित एजेंसियों से जानकारी ली। 

chat bot
आपका साथी