पलट गया माैसम...झमाझम बारिश ने चुभती गर्मी से दिलाई राहत

अचानक हुई इस बेमाैसम की बारिश ने लोगों को चुभती गर्मी से राहत दिलाई है। हालांकि विशेषज्ञ इस बारिश से सेहत व फसल दोनों पर बुरा प्रभाव पड़ने की बात कह रहे हैं।

By mritunjayEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 03:21 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 03:21 PM (IST)
पलट गया माैसम...झमाझम बारिश ने चुभती गर्मी से दिलाई राहत
पलट गया माैसम...झमाझम बारिश ने चुभती गर्मी से दिलाई राहत

धनबाद, जेएनएन। बेमाैसम की झमाझम बारिश ने धनबाद कोयलांचल को भी राहत दी है। सोमवार को दोपहर एक बजे तक तेज धूप से साथ पारा चढ़ रहा था। अचानक माैसम पलट गया। देखते ही देखते आसमान में काले घने बादल छा गए और झमाझम बारिश शुरू हो गई। तीन बजे के बाद नमी युक्त ठंडी तेज हवा चलने लगी और पारा भी लुढक गया। इससे गर्मी और उमस से परेशान लोगों ने राहत ली।

अचानक हुई इस बेमाैसम की बारिश ने लोगों को चुभती गर्मी से राहत दिलाई है। हालांकि विशेषज्ञ इस बारिश से सेहत व फसल दोनों पर बुरा प्रभाव पड़ने की बात कह रहे हैं। लेकिन, फौरी ताैर पर यह शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए राहत के समान है। बारिश शुरू होते ही कई स्थानों पर मस्ती करते हुए दिखे बच्चे।

मौसम विभाग के अनुसार, संताल से धनबाद तक 40 से 50 की रफ्तार से आंधी चलने के साथ बादल गरजने और हल्की बारिश की भी संभावना है। आबोहवा में यह बदलाव मंगलवार तक बने रहने का अनुमान है।

chat bot
आपका साथी