29 मार्च तक जनशताब्दी और स्वर्णजंयती एक्सप्रेस रद, जानिए रेलवे को किस बात का डर

ट्रेनों को रद किए जाने से होली की छुट्टियों में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। होली 20 और 21 मार्च को है और ट्रेनें पूरे मार्च तक अलग-अलग दिनों में रद रहेंगी।

By mritunjayEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 03:21 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 03:21 PM (IST)
29 मार्च तक जनशताब्दी और स्वर्णजंयती एक्सप्रेस रद, जानिए रेलवे को किस बात का डर
29 मार्च तक जनशताब्दी और स्वर्णजंयती एक्सप्रेस रद, जानिए रेलवे को किस बात का डर

धनबाद, जेएनएन। ठंड को लेकर रेलवे ने एक बार फिर भविष्यवाणी कर दी है। रेलवे के अनुसार जनवरी और फरवरी ही नहीं बल्कि पूरे मार्च तक ठंड रहेगी। इससे कोहरे का प्रभाव भी बना रहेगा। जी हां, रेलवे ने पहले जहां 15 फरवरी तक घने कोहरे को लेकर देश भर की सैकड़ों ट्रेनों को रद कर दिया था। कई ट्रेनों के फेरे में कटौती की गई थी। अब इसका विस्तार पूरे मार्च तक कर दिया गया है। रांची से पटना के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस 28 मार्च तक अलग-अलग दिनों में रद हेगी। हटिया से आनंद विहार जाने वाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को भी पूरे मार्च तक रद कर दिया गया है।

होली में बढ़ेगी यात्रियों की परेशानीः ट्रेनों को रद किए जाने को लेकर रेलवे के इस फैसले से होली की छुट्टियों में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। होली 20 और 21 मार्च को है और ट्रेनें पूरे मार्च तक अलग-अलग दिनों में रद रहेंगी।

इन तिथियों में रद रहेंगी ट्रेनें

12365/ 12365 रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस

08, 15 और 22 फरवरी एवं 01, 08, 15, 22 और 29 मार्च को दोनों ओर से रद

12873 हटिया आनंदविहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस

18 फरवरी से 28 मार्च तक रद

12874 आनंदविहार हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस

19 फरवरी से 29 मार्च तक रद।

chat bot
आपका साथी