Indian Railway Important News: परेशानी के ल‍िए खेद है ! रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस साह‍िबगंज नहींं बल्‍कि दुमका हो कर जाएगी

रांची से भागलपुर जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस आज भी रामपुरहाट और दुमका होकर ही चलेगी। भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक पर जलजमाव के कारण ट्रेन को रांची और भागलपुर दोनों ओर से डायवर्ट कर दिया गया है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 04:27 PM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 04:27 PM (IST)
Indian Railway Important News: परेशानी के ल‍िए खेद है !  रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस साह‍िबगंज नहींं बल्‍कि दुमका हो कर जाएगी
रांची से भागलपुर जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस आज भी रामपुरहाट और दुमका होकर ही चलेगी। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद: रांची से भागलपुर जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस आज भी रामपुरहाट और दुमका होकर ही चलेगी। भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक पर जलजमाव के कारण ट्रेन को रांची और भागलपुर दोनों ओर से डायवर्ट कर दिया गया है। परिवर्तित मार्ग पर चलने के कारण रांची से भागलपुर जाने वाली ट्रेन 19 अगस्त की रात रांची से रामपुरहाट तक अपने निर्धारित रूट पर ही चलेगी।  रामपुरहाट के बाद पुराने रूट के बजाय दुमका होकर भागलपुर जाएगी। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्री साहिबगंज, पाकुड़ समेत उस रूट के दूसरे स्टेशनों तक नहीं जा सकेंगे। वापसी में भी भागलपुर से रांची जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस दुमका और रामपुरहाट रूट से चलेगी। ऐसे में साहिबगंज और पाकुड़ समेत आसपास के शहरों से रांची जाने वाले यात्रियों को भी दूसरा विकल्प तलाशना होगा।

DRM/DHANBAD, ASHISH BANSAL

@drmdhnecr

मालदा मंडल के जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के बीच रेल पुल पर बारिश के पानी के दबाव के कारण निम्नलिखित ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी-

⚡ 03404 भागलपुर-रांची एक्सप्रेस स्पेशल जो भागलपुर से

19.08.21को चलेगी भाया भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट होकर जाएगी।

मालदा मंडल के जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के बीच रेल पुल पर बारिश के पानी के दबाव के कारण निम्नलिखित ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी-
⚡ 03404 भागलपुर-रांची एक्सप्रेस स्पेशल जो भागलपुर से
19.08.21को चलेगी भाया भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट होकर जाएगी।
— DRM/DHANBAD, ASHISH BANSAL (@drmdhnecr) August 19, 2021 ">twitter.com/drmdhnecr/status/1428293346712199171

रेलवे ट्रैक पर जलजमाव के कारण 16 अगस्त से ही इस रूट की ट्रेनें प्रभावित हैं। रेलवे की ओर से बताया गया है कि मालदा रेल मंडल के जमालपुर- भागलपुर के बीच लाइन सस्पेंड रहने के कारण ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

वनांचल के साथ-साथ जमालपुर से भागलपुर रूट से चलने वाली पश्चिम बंगाल समेत देश के कई हिस्सों से आने जाने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हो सकती हैं। इस रूट की ट्रेनों को जसीडीह व किउल वाले रूट से चलाया जा सकता है। इससे पहले भी 18 अगस्त तक ज्यादातर ट्रेनें जसीडीह और किउल होकर ही चली थी। हालांकि रेलवे ने अब तक अन्य ट्रेनों के रूट बदलने या रद होने से जुड़ी सूचना जारी नहीं की है। ट्रेनों के रद होने या रूट बदलने की एकाएक सूचना जारी होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।

DRM/DHANBAD, ASHISH BANSAL (@drmdhnecr) Tweeted:

⚡ 03403 रांची- भागलपुर एक्सप्रेस स्पेशल जो रांची से 19.08.2021 को चलेगी भाया रामपुरहाट- दुमका- भागलपुर होकर जाएगी।

twitter.com/drmdhnecr/status/1428293544024764423  03403 रांची भागलपुर एक्सप्रेस 19 अगस्त को वाया रामपुरहाट- दुमका होकर भागलपुर जाएगी। 03404 भागलपुर- रांची एक्सप्रेस भागलपुर से 19 अगस्त को भागलपुर -दुमका- रामपुरहाट होकर चलेगी।

chat bot
आपका साथी