नए साल में टुंडी के विकास के लिए राजकिशोर ने दोहराया संकल्प, उपायुक्त से मिले

टुंडी में जलस्तर बढ़ाने को लेकर मंगलवार को विधायक धनबाद उपायुक्त से मिले। उन्होंने हर तरह से सहयोग का भरोसा दिया।

By mritunjayEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 11:46 AM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 11:46 AM (IST)
नए साल में टुंडी के विकास के लिए राजकिशोर ने दोहराया संकल्प, उपायुक्त से मिले
नए साल में टुंडी के विकास के लिए राजकिशोर ने दोहराया संकल्प, उपायुक्त से मिले
टुंडी, जेएनएन। नए साल में टुंडी विधानसभा क्षेत्र में विकास ही विकास दिखेगा। टुंडी विधायक राजकिशोर महतो ने टुंडी मंझलीटांड़ गांव में भेंट वार्ता में कहा कि  नए साल में ऐतिहासिक काम किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र में कुल नौ सड़कों में लोधरिया बहादुरपुर संपर्क पथ, पश्चिमी टुंडी जांताखूंटी पीठवाडीह दिवाना मोड़ पथ, संग्रामडीह से पथनीटांड़, चांदमुंढी से चैता पथ, रेंगुनी हीरक पथ, जीटी रोड से पहाड़ी द्वार पथ, उदलबनी से लालचक पथ पर काम होगा। इन सड़कों के निर्माण से करीब दो लाख आबादी को काफी सहूलियत मिलेगी।

टुंडी में जलस्तर बढ़ाने को लेकर मंगलवार को विधायक धनबाद उपायुक्त से मिले। उन्होंने हर तरह से सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पखवाड़े के भीतर पूरे विधानसभा क्षेत्र में एक सौ नया तालाब खुदाई एवं निर्माण का काम कराया जाएगा। जिसमें टुंडी के लिए पचास तालाब को चिह्नि कर प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि हलधर महतो आदि थे।

chat bot
आपका साथी