72 घंटे में मुआवजे नहीं मिला तो रैयत करेंगे सामूहिक आत्मदाह

राजगंज जीटी रोड सिक्स लेन सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन के बदले मुआवजा देने की मांग क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:26 PM (IST)
72 घंटे में मुआवजे नहीं मिला तो रैयत करेंगे सामूहिक आत्मदाह
72 घंटे में मुआवजे नहीं मिला तो रैयत करेंगे सामूहिक आत्मदाह

राजगंज: जीटी रोड सिक्स लेन सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन के बदले मुआवजा देने की मांग को लेकर रैयतों ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर सामूहिक आत्मदाह करने का चेतावनी दी है। इस संबंध में ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में दिया है। इसमें कहा गया है कि अगर 72 घंटे के अंदर मुआवजा नहीं मिला तो भूस्वामी सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे। कहा है कि जरमुनई, बरडार, महेशपुर, भीमटांड़ एवं कर्णपुरा के रैयतों की जमीन, घर, दुकान एवं खेत सिक्स लेन सड़क निर्माण के लिए सरकार ने वर्ष 2016 को अधिग्रहित किया है। भू- अर्जन शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारी पर आरोप लगाया है कि इनके मनमानी रवैया के कारण अभी तक मुआवजा नहीं मिल सका है। चार वर्ष तक मुआवजा नहीं मिलने के कारण अधिग्रहित जमीन, मकान, दुकान पर वे लोग कब्जा बरकरार रखे हुए हैं। अब सड़क निर्माण कंपनी अशोका बिल्डकॉन जमीन, घर, प्रतिष्ठान को कब्जा मुक्त करने का दबाब बना रही है। इस कारण रैयत काफी परेशान हैं। पिछले सप्ताह शुक्रवार को रैयत भू अर्जन शाखा में जाकर संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया था, लेकिन कोई नतीजा सामने नही आने के चलते आत्मदाह का निर्णय लिया। आवेदन में मनोज कुमार, अभय कुमार, किशुन विश्वकर्मा, अशोक प्रसाद अग्रवाल, गोविद विश्वकर्मा, दिनेश सिंह, शक्ति प्रसाद अग्रवाल, प्रदीप कुमार आदि के हस्ताक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी