Dhanbad Weather Report: 15 अगस्त पर बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज; सुबह हल्की फुहारें दोपहर बाद तेज बारिश के आसार

देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के दिन भी मौसम का मिजाज सुबह से ही बिगड़े रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इसे लेकर स्पेशल बुलेटिन जारी किया है। विभाग की ओर से बताया गया है कि 15 अगस्त की सुबह से हल्की बारिश हो सकती है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sun, 15 Aug 2021 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 15 Aug 2021 09:00 AM (IST)
Dhanbad Weather Report: 15 अगस्त पर बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज; सुबह हल्की फुहारें दोपहर बाद तेज बारिश के आसार
देश की आजादी के द‍िन मौसम का मिजाज सुबह से ही बिगड़े रहने का अनुमान है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद: देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के दिन भी मौसम का मिजाज सुबह से ही बिगड़े रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इसे लेकर स्पेशल बुलेटिन जारी किया है। विभाग की ओर से बताया गया है कि 15 अगस्त की सुबह से हल्की बारिश हो सकती है। फिर दोपहर के बाद से गरज के साथ तेज बारिश की भी संभावना है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में 15 अगस्त को बारिश होने की संभावना है। इससे पहले 14 अगस्त की रात से ही मौसम का मिजाज बदल गया।दिनभर धूप छांव के बीच हल्की बारिश होती रही। शाम का मौसम सुहाना रहा। पर देर रात से आबोहवा फिर बदल गई। जोरदार गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। पूरी रात थम थम कर फुहारें बरसती रहीं।

मौसम विभाग के मुताबिक हिमालय की तलहटी में पहुंचे मानसूनी बादलों के कारण बना साइक्लोनिक सरकुलेशन अब ओडिशा और छत्तीसगढ़ के आस-पास सक्रिय है। उस ओर जाने वाले बादलों की वजह से शनिवार रात से मौसम में बदलाव हुआ है। रविवार को भी इसका प्रभाव दिख सकता है। बादलों की आवाजाही के दौरान तेज हवा चलने के साथ जोरदार बिजली कड़कने और बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 16 से 18 अगस्त तक भी राज्य के ज्यादातर हिस्से में बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ हिस्सों में तेज बारिश भी हो सकती है। थम थम हर कर हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी थोड़ी गिरावट आ गई है। 36 डिग्री तक पहुंचा अधिकतम तापमान एक बार फिर 33 से 34 डिग्री के बीच पहुंच गया है। अगले कई दिनों तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।

chat bot
आपका साथी