धनबाद स्टेशन में मालगाड़ी बेपटरी, डीआरएम ने दिए जांच के आदेश

धनबाद धनबाद स्टेशन से खुलते ही तकरीबन 500 मीटर की दूरी पर कोचिंग डिपो परिसर में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 05:51 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:15 AM (IST)
धनबाद स्टेशन में मालगाड़ी बेपटरी, डीआरएम ने दिए जांच के आदेश
धनबाद स्टेशन में मालगाड़ी बेपटरी, डीआरएम ने दिए जांच के आदेश

धनबाद : धनबाद स्टेशन से खुलते ही तकरीबन 500 मीटर की दूरी पर कोचिंग डिपो परिसर में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी में कोयला लदा था, जो कि धनबाद दुग्ध वासिनी से पश्चिम बंगाल के लिए खुली थी। घटना के बाद दुर्घटना राहतयान मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया गया। सूचना पाकर डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा समेत कई आला अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। डीआरएम ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रथम दृष्टया प्वाइंट में गड़बड़ी होना मालगाड़ी बेपटरी होने का कारण रेलवे के अधिकारी अलाप रहे हैं। घटना दोपहर तीन बजे की है। करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद शाम 6.30 बजे तक बेपटरी हुई मालगाड़ी को पटरी से हटाया जा सका। दुर्घटना को लेकर अप-व डाउन लाइन में एक घंटे रेल परिचालन पर ब्रेक लगा रहा। इससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी