यात्री गढ़ कृपया ध्यान दें... 26 से 29 तक प्रभावित रहेगी संताल परगना की रेलसेवा Dhanbad News

हंसडीहा-पोड़ैयाहाट के बीच नॉन इंटरलॉकिंग को लेकर 26 से 28 दिसंबर तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। सुबह 11.30 से दोपहर 3.30 तक ब्लॉक के कारण टे्रनें प्रभावित रहेंगी।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Wed, 25 Dec 2019 06:48 PM (IST) Updated:Wed, 25 Dec 2019 06:48 PM (IST)
यात्री गढ़ कृपया ध्यान दें... 26 से 29 तक प्रभावित रहेगी संताल परगना की रेलसेवा Dhanbad News
यात्री गढ़ कृपया ध्यान दें... 26 से 29 तक प्रभावित रहेगी संताल परगना की रेलसेवा Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। अगर आप तीनपहाड़ से राजमहल और हंसडीहा से पोड़ैयाहाट वाले रेल रूट पर सफर करने वाले हैं तो बेहतर होगा कि पहले ट्रेनों से जुड़ी जानकारी ले लें। 26 से 29 दिसंबर तक संताल के अलग-अलग हिस्से में रेलसेवा प्रभावित रहेगी।

हंसडीहा-पोड़ैयाहाट के बीच होगा नॉन इंटरलॉकिंग : हंसडीहा-पोड़ैयाहाट के बीच नॉन इंटरलॉकिंग को लेकर 26 से 28 दिसंबर तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। सुबह 11.30 से दोपहर 3.30 तक ब्लॉक के कारण टे्रनें प्रभावित रहेंगी। हंसडीहा के लाइन नंबर-2 पर 29 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा।

इन ट्रेनों को किया गया रद

53561/53562 दुमका-पोड़ैयाहाट पैसेंजर 26 व 27 को हंसडीहा तक

53561/53562 दुमका-पोड़ैयाहाट पैसेंजर 28 व 29 को रद

73444 भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर 28 को लेट से चलेगी

29 दिसंबर को 12 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक : तीनपहाड़ स्टेशन पर फूट ओवरब्रिज तीनपहाड़ स्टेशन में फूट ओवरब्रिज निर्माण के लिए 29 दिसंबर को 12 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। पहले चरण में सुबह 8.30 से दोपहर ढाई बजे और फिर दोपहर तीन से रात नौ बजे तक ब्लॉक के कारण इस रूट की टे्रनें प्रभावित रहेंगी। इस वजह से तीनपहाड़-राजमहल के बीच चलने वाली सात पैसेंजर टे्रनें रद रहेंगी। रामपुरहाट-तीनपहाड़ पैसेंजर तिभिता तक चलेगी और वहीं से वापस लौटेगी।

इन ट्रेनों को किया गया रद

53063/53064 रामपुरहाट-तीनपहाड़ पैसेंजर 29 को तिभिता तक

53485 तीनपहाड़-राजमहल पैसेंजर

53488/53487 राजमहल-तीनपहाड़ पैसेंजर

53490/53489 राजमहल-तीनपहाड़ पैसेंजर

53492/53491 तीनपहाड़-राजमहल पैसेंजर

53494 राजमहल-तीनपहाड़ पैसेंजर

chat bot
आपका साथी