Indian Railways News: कोलकाता में आग से झारखंड-बिहार तक रेल टिकट बुकिंग सेवा प्रभावित, यात्री हलकान

Indian Railways News आग बुझाने आए अग्निशमन विभाग के आग्रह पर सर्वर का पावर कट कर दिया गया। पावर कट होने की वजह से टिकटिंग सेवा ठप हो गई। धनबाद स्टेशन के आज का आरक्षण काउंटर पर भी यात्रियों को टिकट जारी नहीं किया जा सका।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 06:59 AM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 01:02 PM (IST)
Indian Railways News: कोलकाता में आग से झारखंड-बिहार तक रेल टिकट बुकिंग सेवा प्रभावित, यात्री हलकान
खाली पड़ी की टिकट खिड़की ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। Indian Railways News पश्चिम बंगाल के न्यू कोलाघाट बिल्डिंग (मध्य कोलकाता) में भीषण आग लगने से रेलवे की टिकट बुकिंग सेवा ठप हो गई। एकाएक हावड़ा से धनबाद रेलवे आरक्षण केंद्र तक टिकट मिलना बंद हो गया। टिकट बुक कराने पहुंचे यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बुकिंग क्लर्क ने लिंक फेल होने की बात कही। इससे यात्रियों के साथ-साथ रेलवे को भी काफी परेशानी हुई। आरक्षण टिकट सेवा अचानक बंद होने से सबसे ज्यादा परेशान ' आज का आरक्षण' टिकट खिड़की पर पहुंचे यात्रियों को हुई। कइयों को अपना यात्रा का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। 

शाम छह बजे के बाद रात की कई ट्रेनें धनबाद होकर गुजरती हैं। उन ट्रेनों का आरक्षण चार्ट बनाने में काफी परेशानी हुई। सोमवार की शाम करीब छह बजे आग लगने से आरक्षण सेवा ठप हो गई। टिकट खिड़की पर बैठे रेल कर्मचारियों को पहले लगा कि लिंक फेल है। बाद में बताया गया कि कोलकात में जिस स्थान पर आग लगने की घटना हुई है, वहीं रेलवे का पीआरएस सर्वर है। आग बुझाने आए अग्निशमन विभाग के आग्रह पर सर्वर का पावर कट कर दिया गया। पावर कट होने की वजह से रेलवे की टिकटिंग सेवा ठप हो गई। इस घटना में 9 लोगों की माैत हो गई। शाम में आरक्षण सेवा ठप होने के कारण धनबाद स्टेशन के आज का आरक्षण काउंटर पर भी यात्रियों को टिकट जारी नहीं किया जा सका। यात्रियों को मैन्युअल टिकट लेकर यात्रा करने के सुझाव दिए गये।

अब भी रह-रहकर हो रहा लिंक फेल

कोलकाता के न्यू कोलाघाट बिल्डिंग में सोमवार की शाम भीषण अग्निकांड के कारण जहां झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में रेलवे की आरक्षण सेवा ठप रही, वहीं मंगलवार को भी उसका असर खत्म नहीं हुआ है। सोमवार की शाम छह बजे के बाद से टिकटों की बुकिंग बंद हो गई थी जो पूरी रात ठप रही। मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू होनेवाला रेल आरक्षण भी प्रभावित हुआ। तकरीबन एक-डेढ़ घंटे लेट से आरक्षण सेवा बहाल हो सकी। हालांकि अब भी रेलवे की आरक्षण सेवा पूरी तरह सामान्य नहीं हुई है। रह-रह कर लिंक फेल हो रहा है  और बुकिंग प्रभावित हो रही है। इससे यात्रियों के साथ बुकिंग कर्मचारियों को भी माथापच्ची करनी पड़ रही है। शाम तक हालात सामान्य होने के आसार हैं।

न्यू कोलाघाटा बिल्डिंग में आग लगने की वजह से पीआरएस सर्वर का पावर कट कर दिया गया है। ताकि आग पर जल्द काबू पाया जा सके। इस वजह से रेलवे की टिकट बुकिंग सेवा प्रभावित हुई है।

-कमल देव दास, सीपीआरओ, पूर्व रेलवे 

chat bot
आपका साथी