Sarv Dharm Prarthana: कोरोना काल में जान गंवा चुके लोगों को पुटकी में क‍िया गया याद

दैनिक जागरण की मुहिम सर्व धर्म प्राथना कार्यक्रम में पुटकी क्षेत्र के सामाजिक संगठन ग्रामीण एकता मंच(गोपालीचक) के केंद्रीय कार्यालय में दो मिनट का मौन रख कोरोना काल में मृतकों को श्रद्धांजलि व पीड़ितों की स्वास्थ कामना की।

By Atul SinghEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 02:04 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 02:04 PM (IST)
Sarv Dharm Prarthana: कोरोना काल में जान गंवा चुके लोगों को पुटकी में क‍िया गया याद
दो मिनट का मौन रख कोरोना काल में मृतकों को श्रद्धांजलि व पीड़ितों की स्वास्थ कामना की। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

पुटकी, जेएनएन : दैनिक जागरण की मुहिम सर्व धर्म प्राथना कार्यक्रम में पुटकी क्षेत्र के सामाजिक संगठन ग्रामीण एकता मंच(गोपालीचक) के केंद्रीय कार्यालय में दो मिनट का मौन रख कोरोना काल में मृतकों को श्रद्धांजलि व पीड़ितों की स्वास्थ कामना की।

साथ ही क्षेत्र के आपने पाँच लोगों की स्मृति में पाँच अशोक के पौधे लगाए। मंच अध्यक्ष रंजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि इस कोरोना काल में हमारे गए अपने बिछड़ गए। जागरण की इस पहल का स्वागत करता हूं। इस अवसर पर रंजन सिन्हा,सुभाष पासवान, दिलीप सिंह मुन्ना, सिंह, संजय प्रजापति, शुभम कुमार, अजय पासवान आदि शामिल है।

भागाबान्ध में दैनिक जागरण के सर्व धर्म कार्यक्रम के तहत समाजसेवी लखी देवी पासवान के आवास पर दो मिनट का मौन रख श्रधंजलि अर्पित की। साथ ही उनके जल्द  कोरोना पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर लखी देवी पासवान, राम बिलास राम, सुरेंद्र राम, रमेश कुमार, शांति देवी, देव मुनी देवी, कुमारी पूजा, अक्षय कुमार, राजा बाबू, अमित सुमित कुमार आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी