बीबीएमकेयू में एडमिशन घोटाला के विरोध में बवाल

धनबाद बिनोद बिहारी महतो कोयलाचल विश्वविद्यालय में एडमिशन में हुई गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 06:16 AM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 06:37 AM (IST)
बीबीएमकेयू में एडमिशन घोटाला के विरोध में बवाल
बीबीएमकेयू में एडमिशन घोटाला के विरोध में बवाल

धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलाचल विश्वविद्यालय में एडमिशन में हुई गड़बड़ी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। छात्रों ने छात्र युवा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कुलपति के चेंबर में घुसकर बवाल काटा। बाद में प्रभारी रजिस्ट्रार के साथ भी उनकी नोक-झोंक हुई। इस मामले में कुलपति डॉ अंजनी श्रीवास्तव का कहना है कि उन्हें अंधेरे में रखकर एडमिशन लिया गया है, इसलिए सभी एडमिशन रद किए जाएंगे।

क्या है मामला

पिछले सत्र में लेट से आवेदन देने वाले लगभग 40 छात्र-छात्राओं का बिना अनुमति के पिछले दरवाजे से एडमिशन लिया गया है। छात्र युवा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ऋषिकात यादव ने कहा कि इस मामले में विवि पदाधिकारियों की संलिप्तता है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जाए। उन्होंने कहा कि जो छात्र अच्छे मा‌र्क्स लाए थे, उनका नामाकन नहीं हो पाया जबकि पैरवी वालों का दाखिला हो गया।

विवि परिसर में लगे कुलपति मुर्दाबाद के नारे

कुलपति के साथ लगभग एक घटे तक जमकर बहस हुई। बहस के दौरान छात्र नेताओं ने कुलपति को अपशब्द भी कहे। इसे लेकर कुलपति नाराज हो गए और छात्रों को फटकार लगाई। इसके बाद कुलपति के चेंबर से निकल कर छात्र नीचे आ गए और मुर्दाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया। उन्हें शात कराने पहुंचे प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ एसकेएल दास के साथ उनकी जमकर नोकझोंक हुई।

----

23 फरवरी को जारी हुआ था आदेश

विश्वविद्यालय ने 23 फरवरी को इस मामले में आदेश जारी कर नामाकन रद कर दिया था। उसके बाद भी छात्रों को बिना कॉलेज गए रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म भराया गया, जो विवि पदाधिकारियों के बड़े घोटाले को उजागर करता है।

इन छात्रों की रही उपस्थिति

इन छात्रों का बिना इंटरनल के परीक्षा फॉर्म भी भरा दिया गया। दिनेश महतो, शुभम सिंह,अभिमन्यु कुमार, आदित्य सिंह, रजनीकात महतो, अरुण दास, कृष्णा सिंह, राजीव पाडे, विनय पाडे, रोहित पाडे, मंसूर आलम समेत अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी