मांगों को ले ग्रामीण डाक सेवक संघ ने दिया धरना

धनबाद : केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर ग्रामीण डाक सेवक संघ ने बुधवार को प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 May 2018 10:17 PM (IST) Updated:Wed, 30 May 2018 10:17 PM (IST)
मांगों को ले ग्रामीण डाक सेवक संघ ने दिया धरना
मांगों को ले ग्रामीण डाक सेवक संघ ने दिया धरना

धनबाद : केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर ग्रामीण डाक सेवक संघ ने बुधवार को प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार पर धरना दिया। प्रमंडलीय सचिव कमलेश्वर सिंह ने कहा कि 22 मई से ग्रामीण डाक सेवक कमलेश चंदा आयोग रिपोर्ट को लागू करने को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। धनबाद व बोकारो जिले में कुल 226 शाखा डाकघरों में ताला लटका हुआ है। काम काज प्रभावित है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दैनिक कार्यो के मूल्यांकन के आधार पर तैयार कमलेश चंदा कमेटी की रिपोर्ट तैयार कर रखी हुई है। इसे अभी तक लागू नहीं किया जा रहा है। जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी। कार्यक्रम को सचिव पुरंजय कुमार, अवध बिहारी सिंह, भवदेव सिंह चौधरी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मोबीन अंसारी, प्रकाश हेम्ब्रम, बीएन ठाकुर, चंदन सुरपकार, नागेश्वर यादव, निरंजन चौधरी, जीतेन्द्र मंडल, इकबाल अंसारी, नसीम अंसारी, राज नारायण पांडेय सहित काफी संख्या में संघ के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी