धनबाद में पॉजिविटी रेट 1.04 फीसद, वहीं राज्य में पॉजिविटी रेट एक फीसद से घटकर 0.63 फीसद तक पहुंची

राज्य में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। वहीं कोरोना को हरानेवालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 08:40 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 08:40 AM (IST)
धनबाद में पॉजिविटी रेट 1.04 फीसद, वहीं राज्य में पॉजिविटी रेट एक फीसद से घटकर 0.63 फीसद तक पहुंची
धनबाद में पॉजिविटी रेट 1.04 फीसद, वहीं राज्य में पॉजिविटी रेट एक फीसद से घटकर 0.63 फीसद तक पहुंची

जासं, धनबाद : राज्य में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। वहीं कोरोना को हरानेवालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में बीते सप्ताह यानी 23 से 29 नवंबर के बीच संक्रमण की दर आधी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में संक्रमण दर 0.63 फीसद हो गई है। वहीं पिछले सप्ताह यह दर 1.23 थी। राज्य में अब भी सबसे ज्यादा पॉजिविटी रेट राजधानी राची की ही है। राची में वर्तमान सप्ताह में यह दर 2.22 फीसद रही। इस मामले में दूसरे नंबर पर पलामू रहा, जहा पॉजिविटी रेट 1.11 फीसद रही। इसके बाद बोकारो में 1.07 तथा धनबाद में 1.04 फीसद पॉजिविटी रेट रही। वहीं राज्य के अन्य जिलों में भी पॉजिविटी रेट एक फीसद से कम है। दूसरी तरफ बीते सप्ताह राज्य में लोगों की टेस्टिंग भी बढ़ी है। सप्ताह के अंतिम दो दिनों में विशेष ड्राइव चलाया गया। इसी का परिणाम है कि राज्य में पिछले सप्ताह 2,40,045 लोगों की कोरोना जाच की गई। इनमें से 1515 लोग कोरोना संक्रमित मिले।

पिछले एक माह में ऐसे घटी पॉजिविटी रेट सप्ताह- टेस्ट- केस- संक्रमण दर

2 से 8 नवंबर- 230985-2355-1:02

9 से 15 नवंबर-160998-1622-1:01

16 से 22 नवंबर- 114521-1405-1:23

23 से 29 नवंबर- 240045- 1515- 0:63 नंबर गेम

2,40,045 लोगों की कोरोना जाच की गई पिछले सप्ताह राज्य में

1,515 लोग ही कोरोना संक्रमित मिले राज्यर में इन टेस्टिंग के दौरान

12 लोगों की मौत हुई पिछले सप्ताह संक्रमण के कारण राज्य में

7,46,549 लोगों की जाच हुई है पिछले चार सप्ताह में

6,897 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं पिछले चार सप्ताह में हुए टेस्टिंग में पाई चार्ट

0.92 फीसद पॉजिविटी रेट रही राज्य में पिछले चार सप्ताह के दौरान

2 फीसद एक्टिव मरीज है वर्तमान में राज्य में

97.3 फीसद की दर से राज्यु में ठीक हो रहे हैं कोरोना के मरीज

93.9 फीसद है देश में मरीजों के ठीक होने की दर पिछले तीन दिन में मिले मरीज व ठीक हुए संक्रमितों की संख्या

तारीख - मरीज - ठीक

27 नवंबर -189 - 195

28 नवंबर-209 -216

29 नवंबर-198 - 214

संक्रमण दर के मामले में हम देश में 14वें स्थान पर

संक्रमण दर के मामले में झारखंड देश में 14वें स्थादन पर है। पड़ोसी राज्य बिहार में संक्रमण दर झारखंड से कम है। बिहार में पॉजिविटी रेट जहां 0:50 फीसद है, वहीं झारखंड में यह दर 0:63 फीसद है। देश में सबसे ज्यादा संक्रमण दर सिक्किम में है। यहा यह दर 20:61 फीसद है। राज्य में अब दो हजार से भी कम सक्रिय मरीज बच गए हैं। मौत की संख्या में भी आई कमी

राज्य में जहा कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। वहीं इससे होनेवाली मौत की संख्याी में भी कमी देखने को मिल रही है। 16 से 22 नवंबर के बीच राज्य में जहा 27 लोगों की मौत हुई थी। वहीं बीते सप्ताह यानी 23 से 29 नवंबर के बीच सिर्फ 12 लोगों की ही जान संक्रमण के कारण गई। यह सारी मौत राज्य के सात जिलों में हुई।

chat bot
आपका साथी