New MV Act का दुष्प्रभाव: पुलिस से भिड़ा चाैकीदार को हेलमेट पहनाने पर अड़ा युवक, हिरासत में Dhanbad News

स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो फिर अधिकारी भड़क उठे। इसके बाद लोग शांत हो गए तो पुलिस अधिकारी अंकित को धक्का मारते हुए अपने वाहन पर बैठा कर झरिया थाना ले गए।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 11:55 AM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 11:55 AM (IST)
New MV Act का दुष्प्रभाव: पुलिस से भिड़ा चाैकीदार को हेलमेट पहनाने पर अड़ा युवक, हिरासत में Dhanbad News
New MV Act का दुष्प्रभाव: पुलिस से भिड़ा चाैकीदार को हेलमेट पहनाने पर अड़ा युवक, हिरासत में Dhanbad News

झरिया, जेएनएन। झरिया के एक चौकीदार को बाइक चलाते हुए हेलमेट नहीं पहनने पर उससे हेलमेट नहीं पहनने का कारण पूछना महंगा पड़ गया। दरअसल, मंगलवार को नुनूडीह निवासी अंकित अरोड़ा धनबाद से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान झरिया थाना मोड़ के पास थाना के चौकीदार छोटेलाल पासवान अपनी बाइक पर बिना हेलमेट पहनकर दिखे। इस पर अंकित ने चौकीदार को रुकवाकर उनसे पूछ लिया कि सर आप हेलमेट क्यूं नहीं पहने हैं, क्या ट्रैफिक नियम आम जनता के लिए ही हैं। इसी बीच देखते ही देखते लोगों का हुजूम वहां जुट गया। इसके बाद चौकीदार बिफरते हुए एक चाय की गुमटी में बैठ गया।

चाैकीदार का पीछा करते अंकित चाय गुमटी में भी पहुंच गया और उनसे अपने सवाल का जवाब मांगने लगा। ये देखकर वहां इकट्ठे हुए लोग ट्रैफिक नए नियम के खिलाफ नारेबाजी लगाने लगे। इस दौरान किसी ने इसकी जानकारी सिंदरी के डीएसपी पीके केसरी को दे दी। सूचना पाते ही डीएसपी व झरिया थानेदार रंधीर कुमार दल-बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंच गए। अधिकारियों को देखकर अंकित यह सवाल उनसे भी पूछने लगे। अंकित के सवाल से पुलिस अधिकारी आग बबूला हो गए और भीड़ को देखकर अंकित को जोर-जबरदस्ती कर अपनी गाड़ी में बैठने की कोशिश करने लगे। जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो फिर अधिकारी भड़क उठे। इसके बाद लोग शांत हो गए, तो पुलिस अधिकारी अंकित को धक्का मारते हुए अपने वाहन पर बैठा कर झरिया थाना ले गए।

थानेदार ने कहा कि बाइक सवार अंकित नशे में धुत है। अधिकारियों का कहना था कि मुहर्रम को लेकर चौकीदार उक्त स्थान पर तैनात था। बाइक से गश्ती कर रहे था। अधिकारी हो या चौकीदार प्रशासन के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी