आंगन में बजेगी शहनाई, बाहर होगी पहरेदारी

संवाद सहयोगी बाघमारा थाना दिवस पर मंगलवार को बाघमारा थाना में घोराठी निवासी हीरालाल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 08:16 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 06:57 AM (IST)
आंगन में बजेगी शहनाई, बाहर होगी पहरेदारी
आंगन में बजेगी शहनाई, बाहर होगी पहरेदारी

संवाद सहयोगी, बाघमारा : थाना दिवस पर मंगलवार को बाघमारा थाना में घोराठी निवासी हीरालाल राय ने पड़ोसी से जमीन विवाद के कारण अपनी पुत्री की शादी में सुरक्षा की गुहार लगाई। उसने कहा कि जमीन विवाद के कारण कुछ पड़ोसी विवाह में खलल डाल सकते हैं। इसपर खानूडीह के मुखिया समेत पांच लोगों की टीम बनाकर शादी समारोह में तैनात रहने का निर्णय लिया गया। बसवरिया निवासी अनाथ बधू ठाकुर ने शिकायत की है कि ससुराल में मिली जमीन पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं। इसपर सीओ प्रमोद राम ने राजस्व कर्मचारी व अमीन से मापी करवाने का निर्देश दिया। बता दें कि माह के दूसरे तथा चौथे मंगलवार को थाना दिवस मनता है जिसमें गांव की समस्याओं का निपटारा किये जाने का प्रयास किया जाता है। सीओ प्रमोद राम, थानेदार श्रीकांत ओझा ने कहा कि पुलिस पब्लिक के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के प्रयास से छोटे मामलों का निदान किये जाने का प्रयास है, ताकि लोगों को कोर्ट का चक्कर नहीं काटना पड़े। विजय शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, जिप सदस्य रेखा देवी, मुखिया नम्रता सिंह, गोपाल महतो, चंदन मिश्रा, अहमद खान, बैजनाथ प्रसाद समेत कई थे।

बरोरा में थाना दिवस पर समस्याओं की भरमार थी। जानवर खेतों में बीचड़ा चर जा रहा है, देवर गोतनी मारपीट और गाली-गलौज करती है, बेटा मारता पीटता है, मेरी जमीन बेच रहा है, स्कूल बच्चे की फीस माफ नहीं कर रहा, बेरोजगार हूं सर रोजगार की व्यवस्था करिए, माथे पर छत नहीं है, सर इंदिरा आवास दिलाइए, पीने की पानी नहीं है सर, पानी की व्यवस्था कीजिए। ऐसी कई सामाजिक समस्याओं से जुड़ी शिकायतें मुराईडीह पंचायत सचिवालय में मंगलवार को आई। बरोरा थाना के थाना आपके द्वार कार्यक्रम में 17 शिकायतें आई जिसमें 15 का निष्पादन तत्काल किया गया। दो शिकायतें संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित सीओ प्रमोद कुमार राम तथा थाना प्रभारी विनोद कुमार शर्मा ग्रामीणों के बीच थाना आपके द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि समाज में छोटी-छोटी कई घटनाएं होती है जो सामाजिक स्तर पर बातचीत के माध्यम से निपटारा किया जा सकता है, पर ऐसा होता नहीं है। ऐसे ही विवादों का निपटारा करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यहां नागरिकों को अधिकार के साथ कर्तव्य का भी ज्ञान कराया जाता है। कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे और वक्ताओं के विचार को सुना। कार्यक्रम मे सीओ प्रमोद कुमार राम, ओसी विनोद शर्मा, मिथिलेश कुमार, मुखिया अनिता देवी, छोटन रवानी, विनय पांडेय, मुकेश राय, मुन्ना प्रसाद उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी