नक्सलियों के गढ़ में उड़ कर पहुंचेंगे पुलिस-प्रशासन के अधिकारी

नक्सल गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए टुंडी के मनियाडीह में पहले से ही सीआरपीएफ तैनात है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 12:58 PM (IST) Updated:Mon, 03 Sep 2018 01:46 PM (IST)
नक्सलियों के गढ़ में उड़ कर पहुंचेंगे पुलिस-प्रशासन के अधिकारी
नक्सलियों के गढ़ में उड़ कर पहुंचेंगे पुलिस-प्रशासन के अधिकारी

जागरण संवाददाता, धनबाद : झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अब पहुंच आसान होगी। किसी तरह की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी त्वरित कार्रवाई के लिए हेलिकॉप्टर से तुंरत पहुंच जाएंगे। इसके लिए सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और प्रखंड मुख्यालयों में हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। धनबाद जिले के सबसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र मनियाडीह में हेलीपैड का निर्माण होगा।

नक्सल गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए टुंडी के मनियाडीह में पहले से ही सीआरपीएफ तैनात है। उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के नेतृत्व में एसएसपी मनोज रतन चोथे, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, डीएफओ सौरव चंद्रा, डीडीसी शशि रंजन ने रविवार को मनियाडीह सीआरपी कैंप में हेलीपैड निर्माण को लेकर स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों और अभियंताओं को हेलीपैड का निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया। सीआरपीएफ के उप समादेष्टा ने उपायुक्त से कैंप में एक बड़े हॉल निर्माण करने का प्रस्ताव दिया। उपायुक्त ने अभियंता को प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया। जबकि इस कैंप से बरियारपुर मनियाडीह राजगंज मुख्य सड़क तक संपर्क पथ निर्माण को लेकर मौजूद डीडीसी, टुंडी बीडीओ सह सीओ रेणु कुमारी के अलावे कई इंजीनियर को प्राक्कलन तैयार जल्द करने को कहा। उपायुक्त ने साफ शब्दों में कहा की कैंप का संपर्क सीधे मुख्य सड़क से जुड़ेगा।

chat bot
आपका साथी