पीएमसीएच के हॉस्टल नंबर 3 के तीसरे मंजिल से गिरा MBBS का स्टूडेंट, जख्मी Dhanbad News

प्रारंभिक जाच में कॉलेज प्रशासन ने आशंका जताई है कि छात्र कुछ दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। इसी दौरान असंतुलित होने के कारण वह नीचे गिरा है।

By Edited By: Publish:Sun, 22 Dec 2019 03:29 AM (IST) Updated:Sun, 22 Dec 2019 01:18 PM (IST)
पीएमसीएच के हॉस्टल नंबर 3 के तीसरे मंजिल से गिरा MBBS का स्टूडेंट, जख्मी Dhanbad News
पीएमसीएच के हॉस्टल नंबर 3 के तीसरे मंजिल से गिरा MBBS का स्टूडेंट, जख्मी Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। पीएमसीएच के हॉस्टल नंबर 3 के तीसरे मंजिल से गिरकर मेडिकल स्टूडेंट सौरभ त्रिपाठी जख्मी हो गए। घटना शुक्रवार की रात 11 बजे की है। जख्मी सौरव को आनन-फानन में पीएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। उसके सिर में कई जगह चोटें आई हैं, इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई।

सौरव के पिता सुबह पीएमसीएच पहुंचे और सौरव को अपने साथ ले गए। सौरभ जमशेदपुर का रहने वाला है। वह पीएमसीएच का स्टूडेंट है। इधर पीएमसीएच प्रबंधन ने घटना को लेकर जाच के आदेश दे दिए हैं। वार्डन डॉ. अनिल कुमार को जाच का जिम्मा सौंपा है। प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार ने 24 घटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

तीसरे मंजिल से कैसे गिरा सौरव, कोई नहीं बता रहा : शुक्रवार की रात 11 बजे सौरभ तीसरे मंजिल पर क्या कर रहा था। वह अपने दोस्तों के साथ आया या अकेला ही छत पर टहल रहा था। इसकी कोई जानकारी कॉलेज प्रबंधन के पास अभी तक नहीं है। सौरव के दोस्त भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। हॉस्टल के छात्रों का कहना है कि सौरभ के गिरने की आवाज सुनकर छात्र वहा जमा हुए तब जाकर घटना के बारे में जानकारी मिली।

दोस्तों के साथ था, पार्टी करने की संभावना : हालाकि प्रारंभिक जाच में कॉलेज प्रशासन ने आशंका जताई है कि छात्र कुछ दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। इसी दौरान असंतुलित होने के कारण वह नीचे गिरा है। हालाकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

हॉस्टल नंबर 3 का छात्र गिरकर जख्मी हुआ है। सुबह छात्र के परिजन अस्पताल से अपने घर जमशेदपुर ले गए हैं युवक की स्थिति ठीक है। जाच के निर्देश दिए गए हैं।

-डॉ. शैलेंद्र कुमार प्राचार्य, पीएमसीएच

chat bot
आपका साथी