पीएमसीएच में हड़ताल: मेयर की पहल पर चार दिन के लिए स्थगित

पीएमसीएच में जारी आउटसोर्सिग कर्मचारियों की हड़ताल धनबाद नगर निगम के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल की पहल पर मंगलवार को चार दिन के लिए स्थगित हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 05:54 PM (IST)
पीएमसीएच में हड़ताल: मेयर की पहल पर चार दिन के लिए स्थगित
पीएमसीएच में हड़ताल: मेयर की पहल पर चार दिन के लिए स्थगित

जागरण संवाददाता, धनबाद : पीएमसीएच में जारी आउटसोर्सिग कर्मचारियों की हड़ताल धनबाद नगर निगम के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल की पहल के बाद मंगलवार शाम चार दिन के स्थगित हो गई। कर्मचारियों ने मांगे पूरी नहीं होने पर फिर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।

वेतन बढ़ोतरी और तीन वर्ष के बोनस का एकमुश्त भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर पीएमसीएच के लगभग 450 आउटसोर्सिग कर्मी सोमवार सुबह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इससे अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई। ओपीडी-इनडोर से लेकर इमरजेंसी और ऑपरेशन थियेटर से लेकर रेडियोलॉजी जांच घरों तक मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मरीज इलाज और जांच के लिए इधर उधर भटकते रहे। कर्मियों के नहीं रहने के कारण ओपीडी में अफरातफरी की स्थिति रही। मरीजों को कागज बनवाने से लेकर इलाज कराने तक में परेशानी का सामना करना पड़ा।

मरीजों की परेशानी को देखते हुए हड़ताल समाप्त करवाने के लिए मंगलवार को धनबाद नगर निगम के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने पहल की। उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति में अस्पताल अधीक्षक डॉ. तुनूल हेम्ब्रम के साथ वार्ता की। कर्मचारियों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए अधीक्षक ने समय मांगा। कर्मचारियों ने चार दिन का समय दिया। इसके बाद हड़ताल स्थगित करने पर सहमति बनी।

chat bot
आपका साथी