धनबाद अपने नाम की तरह धनवान : जशोदा बेन

धनबाद अखिल भारतीय साहु वैश्य समाज के सम्मेलन में भाग लेने के लिए धनबाद पहुंचीं प्रधानमंत्री

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 07:11 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 07:11 PM (IST)
धनबाद अपने नाम की तरह धनवान : जशोदा बेन
धनबाद अपने नाम की तरह धनवान : जशोदा बेन

धनबाद : अखिल भारतीय साहु वैश्य समाज के सम्मेलन में भाग लेने के लिए धनबाद पहुंचीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्‍‌नी जशोदा बेन ने कहा कि धनबाद अपने नाम की तरह ही धनवान है। उन्होंने अपना संक्षिप्त संबोधन गुजराती भाषा में ही दिया, लेकिन जो कहा वह धनबाद के लोगों के भी समझने लायक था।

उन्होंने संबोधन की शुरुआत भारत माता और करमा देवी के जयकारे से की और अभिनंदन करने वालों को धन्यवाद दिया। सभी को नमस्कार करते हुए कहा कि धनबाद में काफी प्रतिभा है। जिन लोगों को यहां सम्मानित किया गया है उनकी जिम्मेदारी है कि समाज के लोगों को आगे बढ़ाएं।

मोदी स्टाइल में नजर आई जशोदा बेन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी किसी जनसभा में जाते हैं तो अपना हाथ उठाकर और हिला कर लोगों का अभिवादन करते हैं। कुछ ऐसी ही दिखीं जशोदाबेन भी। लिंडसे क्लब धनबाद में आयोजित अभिनंदन समारोह के मंच पर जब वे आई तो उन्होंने अपना दायां हाथ हिला कर सभी का अभिवादन किया। हरे रंग की आंचल और केसरियां रंग की साड़ी गुजराती स्टाइल में पहने हुए जशोदाबेन का चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। मंच पर आसीन होने के बाद वे शांत थी। उनके साथ भाई अशोक मोदी और भाभी भी पहुंचीं थीं।

नाश्ते में पोहा और दोपहर में लिया दाल, रोटी व सब्जी : जशोदाबेन रविवार की अहले सुबह करीब तीन बजे हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस से धनबाद पहुंचीं थीं। उनके रहने की व्यवस्था धनबाद परिसदन में की गई थी। सुबह में उन्होंने पोहा नाश्ते में लिया। जबकि दोपहर के भोजन में बिना लहसुन प्याज वाली सब्जी, दाल और रोटी ली।

-------

पुलिस सुरक्षा घेरे में कार्यक्रम से बाहर निकली जशोदाबेन

धनबाद : लिंडसे क्लब में आयोजित अभिनंदन समारोह की समाप्ति से पूर्व मंच पर अव्यवस्था फैल गई थी। साहु वैश्य समाज की ओर से जशोदाबेन को स्मृति चिन्ह भेंट करने को लेकर धक्कामुक्की होने लगी थी। इससे जशोदाबेन लोगों के बीच फंस गईं थीं। इस स्थिति को देखते हुए सीआइडी की टीम फौरन मंच पर पहुंची और अन्य महिला सिपाहियों की मदद से उन्हें सुरक्षा घेरे में ले लिया। सुरक्षा घेरे में ही उन्हें मंच से उनके वाहन तक लाया गया।

chat bot
आपका साथी