रीतलाल वर्मा के पुत्र ने भी कोडरमा से जताई दावेदारी

सरिया, संवाद सहयोगी (गिरिडीह): पिछले लोकसभा चुनाव में कोडरमा से झाविमो प्रत्याशी रहे प्रण्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 06:31 PM (IST)
रीतलाल वर्मा के पुत्र ने भी कोडरमा से जताई दावेदारी
रीतलाल वर्मा के पुत्र ने भी कोडरमा से जताई दावेदारी

सरिया, संवाद सहयोगी (गिरिडीह): पिछले लोकसभा चुनाव में कोडरमा से झाविमो प्रत्याशी रहे प्रणव वर्मा ने कहा कि महागठबंधन से पार्टी ने यदि उन्हें प्रत्याशी बनाया तो उनकी जीत सुनिश्चित है। वे कोडरमा फतह करने में पूरी तरह से सक्षम है। यह बातें उन्होंने मंगलवार की देर शाम यहां पत्रकारों से बातचीत में कहीं। वे क्षेत्र भ्रमण के दौरान यहां पहुंचे थे।

विदित हो कि कोडरमा से इस बार खुद पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

प्रणव ने कहा कि उनके पिता रीतलाल प्रसाद वर्मा पांच बार कोडरमा के सांसद रहे। उनके कार्यकाल में हुए विकास एवं उनकी छवि आज भी लोगों के दिलों में है। कहा कि रघुवर सरकार से क्षेत्र की जनता नाराज है और वे लोगों का दर्द बखूबी समझते हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को जनता जवाब देगी। मौके पर उनके अनुज रवि कुमार, रामचन्द्र प्रसाद, गौतम कुमार, बलदेव प्रसाद, भोला प्रसाद, संजय कुमार, कामेश्वर प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी