कोरोना की तीसरी लहर उठी भी तो धनबाद में Oxygen की कमी से नहीं होगी माैत, SNMMCH और Sadar में हुई यह व्यवस्था

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए धनबाद में तैयारी की जा रही है। इसके तहत एसएनएमएमसीएच और सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जल्द ही ऑनलाउन उद्घाटन करेंगे। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से तैयारी की जा रही है।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 09:56 AM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 11:46 AM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर उठी भी तो धनबाद में Oxygen की कमी से नहीं होगी माैत, SNMMCH और Sadar में हुई यह व्यवस्था
धनबाद सदर अस्पताल में लगा ऑक्सीजन प्लांट ( फोटो जागरण)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। जिले में सरकारी अस्पतालों में खुद ऑक्सीजन आपूर्ति शुरू होगी। लगभग 3 महीने से चल रहे ऑक्सीजन प्लांट का काम पूरा हो गया है। एसएनएमएमसीएच और सदर अस्पताल दोनों में ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। अब इन दो अस्पतालों में इसके उद्घाटन का इंतजार किया जा रहा है। पहले इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा ऑनलाइन होना था। लेकिन अब बताया जा रहा है मुख्यमंत्री इसका ऑनलाइन उद्घाटन कर सकते हैं। प्लांट लगभग 10 दिन पहले ही बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है।

एसएलएनएमसीएच में दो प्लांट तैयार

राहत की बात यह है कि जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच भी अब खुद ऑक्सीजन तैयार करेगा। यहां पर 2 ऑक्सीजन प्लांट बनाए गए हैं। एक प्लांट की क्षमता 1000 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन आपूर्ति की है। वहीं दूसरा ऑक्सीजन प्लांट 600 प्रति मिनट लीटर आपूर्ति करेगा। इससे पहले अस्पताल के आईसीयू, एचडीयू सहित अन्य वार्ड में गैस पाइप लाइन का काम पूरा हो गया है। पिछले दिनों अस्पताल में टेस्टिंग भी सफलतापूर्वक रही।

नवनिर्मित सदर अस्पताल में तैयार

कोर्ट मोड़ स्थित नवनिर्मित सदर अस्पताल भी अब ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए तैयार हो गया है। यहां पर 600 लीटर आपूर्ति का पीएसए प्लांट तैयार किया गया है। यह प्लांट हवा को अपने अंदर अवशोषित करेगा। इसके बाद ऑक्सीजन तैयार करेगा। यहां पर भी गैस पाइप लाइन का काम पूरी तरह से तैयार हो गया है। पिछले दिनों यहां ट्रायल भी सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

अस्पताल में जल्द ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन होगा। इसके लिए बातचीत चल रही है यहां आने वाले मरीजों को से काफी राहत मिलेगी।

-डॉ अरुण कुमार वर्णवाल, अधीक्षक, एसएनएमएमसीएच

chat bot
आपका साथी