टासरा प्रोजेक्ट में सरकारी संपत्ति के नुकसान की शिकायत पर ओपी प्रभारी ने नहीं की कार्रवाई

संस सिदरी सेल के टासरा प्रोजेक्ट में शुक्रवार को अनाधिकृत रुप से घुसकर सरकारी संपत्ति

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 05:31 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:31 PM (IST)
टासरा प्रोजेक्ट में सरकारी संपत्ति के नुकसान की शिकायत पर ओपी प्रभारी ने नहीं की कार्रवाई
टासरा प्रोजेक्ट में सरकारी संपत्ति के नुकसान की शिकायत पर ओपी प्रभारी ने नहीं की कार्रवाई

संस, सिदरी : सेल के टासरा प्रोजेक्ट में शुक्रवार को अनाधिकृत रुप से घुसकर सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुंचाने और सरकारी काम में बाधा डालने से संबंधित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने को लेकर सेल चासनाला का लीगल सेक्शन समीक्षा करेगा। सेल टासरा प्रोजेक्ट के जीएम ने इसकी जानकारी दी। सेल के टासरा प्रोजेक्ट प्रबंधक उपेंद्र सिंह ने शुक्रवार की घटना पर गोशाला ओपी में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन गोशाला ओपी प्रभारी दामोदर राम ने इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है।

इस संबंध में ओपी प्रभारी ने बताया कि एक ही मामले को लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी टासरा प्रोजेक्ट के साइट इंचार्ज अमित बाउरी और सेल टासरा प्रोजेक्ट प्रबंधक उपेंद्र सिंह ने शिकायत की है। दोनों ही आवेदन पत्र पर मामला दर्ज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ओपी प्रभारी को समझना चाहिए कि सरकारी परिसर में अनधिकृत रूप से प्रवेश करने और सरकारी काम में बाधा डालने की शिकायत केवल सरकारी अधिकारी ही कर सकता है। आउटसोर्सिंग कंपनी एटी देवप्रभा के साइट इंचार्ज अमित की शिकायत पर हमलावर 15 नामजद और 30 अन्य के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़, छिनतई व जाति सूचक अपशब्द को लेकर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, लेकिन सरकारी परिसर में अनधिकृत रूप से प्रवेश करने और सरकारी काम में बाधा डालने संबंधी गंभीर मामले की शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। गोशाला ओपी प्रभारी की इस उपेक्षा पर मामले के तूल पकड़ने की संभावना है। सेल चासनाला प्रबंधक इस मामले को पुलिस के उच्च अधिकारियों तक ले जाने में लगे हैं।

chat bot
आपका साथी