Driving License फेल हो गया है तो चिंता की बात नहीं, लॉकडाउन में घर बैठे करा सकते नवीनीकरण; यह माध्यम अपनायें

Driving License कोरोना संक्रमण के दौरान अगर आपके ड्राइविंग लाइसेंस की वैद्यता समाप्त हो गई है तो आप उसे कोरोना महामारी के दौरान भी रिन्यू करवा सकते हैं। इसके लिए आपको परिवहन विभाग जाने की आवश्यकता नहीं है।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 11:27 AM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 11:27 AM (IST)
Driving License फेल हो गया है तो चिंता की बात नहीं, लॉकडाउन में घर बैठे करा सकते नवीनीकरण; यह माध्यम अपनायें
ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन किया जा सकता नवीनीकरण ( प्रतीकात्मक फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। वाहन चलाने वालों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस कितना जरूरी है ये सभी बखूबी जानते हैं। बगैर लाइसेंस वाहन चलाना न केवल जेब ढ़ीली करता है बल्कि कानूनी पचड़े में भी डाल देता है। ड्राइविंग लाइसेंस 20 साल तक वैद्य होता है। वहीं अगर आपके ड्राइविंग लाइसेंस की वैद्यता खत्म हो गई है तो इसकी वैद्यता बढ़ाने के लिए एक साल का समय आपको मिलेगा। अगर आपने इस एक साल के अंदर लाइसेंस नहीं बनवाया तो आपको फिर से लर्निंग लाइसेंस बनवाना पड़ेगा और उसके बाद परमानेंट लाइसेंस बनेगा। आपको फिर से लाइसेंस की वैद्यता के लिए जहमत उठानी न पड़े इसके लिए उसका नवीनीकरण कराना आवश्यक है। फिलहाल कोरोना काल चल रहा है। कोरोना को देखते हुए झारखंड सरकार ने अगले आदेश तक ड्राइविंग लाइसेंस निर्माण का काम रोक दिया है। ऐसे में लोगों के पास ऑनलाइन अच्छा विकल्प है।

कोरोना में नहीं जाना पड़ेगा विभाग

कोरोना संक्रमण के दौरान अगर आपके ड्राइविंग लाइसेंस की वैद्यता समाप्त हो गई है तो आप उसे कोरोना महामारी के दौरान भी रिन्यू करवा सकते हैं। इसके लिए आपको परिवहन विभाग जाने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने लाइसेंस को खत्म होने से बचा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन का विकल्प दिया गया है। ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन कैसे आवेदन करना है, यह जानना बहुत जरूरी है। 

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करने के लिए ऐसे करें अप्लाई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट जाएं लैपटॉप या फिर कंप्यूटर पर परिवहन डॉट गोव डॉट इन टाइप करें अब अपना राज्य और शहर का चयन करें यहां लाइसेंस रिन्यू के विकल्प पर क्लिक करें इतना करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में अपनी विस्तृत जानकारी डालनी होगी। यहां पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ, अपनी फोटो साइन के अपलोड करें अब आपके सामने फीस जमा करने का विकल्प आएगा यहां मांगी गई फीस जमा कर दें ये पूरा प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद रिसिप्ट को डाउनलोड करलें और प्रिंट निकाल कर रख ले

chat bot
आपका साथी