BBMKU: कल से स्‍नातक में दाखिले को आवेदन शुरू, तीन बजे खुलेगा चांसलर पोर्टल, 29 को जारी होगी पहली मेरिट लिस्‍ट

इंतजार की घड़ियां समाप्त हुईं। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने सत्र 2022 से शुरू होनेवाले स्नातक एडमिशन के लिए ऑनलाइन नामांकन आवेदन की तिथि जारी कर दी है। गुरुवार को विश्‍वविद्यालय की एडमिशन सेल की चेयरमैन डाॅक्‍टर नविता गुप्ता ने इससे जुड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया।

By Deepak Kumar PandeyEdited By: Publish:Fri, 05 Aug 2022 07:42 AM (IST) Updated:Fri, 05 Aug 2022 07:42 AM (IST)
BBMKU: कल से स्‍नातक में दाखिले को आवेदन शुरू, तीन बजे खुलेगा चांसलर पोर्टल, 29 को जारी होगी पहली मेरिट लिस्‍ट
चांसलर पोर्टल 26 अगस्त सुबह 10 बजे तक खुला रहेगा।

जागरण संवाददाता, धनबाद: इंतजार की घड़ियां समाप्त हुईं। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने सत्र 2022 से शुरू होनेवाले स्नातक एडमिशन के लिए ऑनलाइन नामांकन आवेदन की तिथि जारी कर दी है। गुरुवार को विश्‍वविद्यालय की एडमिशन सेल की चेयरमैन डाॅक्‍टर नविता गुप्ता ने इससे जुड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया। स्नातक में नामांकन आवेदन के लिए चांसलर पोर्टल छह अगस्त को दोपहर तीन बजे खुल

जाएगा। छात्र छात्राएं अपनी सुविधा के अनुसार, घर बैठे स्मार्टफोन, लैपटाॅप या साइबर कैफे से ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे। चांसलर पोर्टल 26 अगस्त सुबह 10 बजे तक खुला रहेगा। निर्धारित तिथि तक ही धनबाद और बोकारो के सभी अंगीभूत, संबद्ध और अल्पसंख्यक कालेजों में दाखिला आवेदन लिया जाएगा।

वोकेशनल कोर्स से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

- सभी काॅलेजों में वोकेशनल विषयों में आवेदन करने वाले छात्रों की पहली मेरिट लिस्ट - 29 अगस्त

- पहली मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों का डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन - 30 अगस्त से पांच सितंबर तक

- वोकेशनल कोर्स में चयनित छात्रों के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - सात सितंबर

- दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए कालेजों की ओर से खाली सीटों का ब्योरा देने की तिथि - आठ सितंबर

- वोकेशनल कोर्स के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि - 10 सितंबर

- दूसरी मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों का डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन - 12 से 14 सितंबर

- दूसरी मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 17 सितंबर

नियमित कोर्स के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

- सभी कालेजों में नियमित कोर्स में आवेदन करने वाले छात्रों की पहली मेरिट लिस्ट - चार सितंबर दोपहर तीन बजे के बाद

- पहली मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों का डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन - पांच से 14 सितंबर

- नियमित कोर्स में चयनित छात्रों के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 16 सितंबर

- दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए कालेजों की ओर से खाली सीटों का ब्योरा देने की तिथि - 16 सितंबर

- नियमित कोर्स के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि - 21 सितंबर

- दूसरी मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों का डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन - 22 से 28 सितंबर

- तीसरी मेरिट लिस्ट के लिए कालेजों की ओर से खाली सीटों का ब्योरा देने की तिथि - 27 सितंबर

- चयनित छात्रों के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 30 सितंबर

संबद्ध कालेजों में नियमित कोर्स के लिए अलग से जारी होगी मेरिट लिस्ट

बीएसएस महिला काॅलेज समेत धनबाद और बोकारो के संबद्ध काॅलेजों में दाखिले के लिए आवेदन देनेवाले छात्र छात्राओं की मेरिट लिस्ट अलग से जारी होगी। बीबीएमकेयू के एडमिशन सेल ने संबद्ध काॅलेजों के लिए आवेदन की तिथि एक साथ निर्धारित की है, पर ऐसे काॅलेजों में चयनित छात्रों की मेरिट लिस्ट, डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शुल्क जमा करने की अलग तिथि तय की गई है।

संबद्ध कालेजों के लिए जारी तिथियां

- सभी संबद्ध कालेजों में नियमित कोर्स में आवेदन करने वाले छात्रों की पहली मेरिट लिस्ट - 29 अगस्त

- मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों का डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन - 30 अगस्त से 10 सितंबर

- चयनित छात्रों के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 12 सितंबर

इन तिथियों में शुरू होंगी कक्षाएं

- वोकेशनल विषयों की कक्षाएं सभी कालेजों में 12 सितंबर से शुरू होंगी।

- अंगीभूत कालेजों में नियमित कोर्स की कक्षाएं 19 सितंबर से शुरू होंगी।

- संबद्ध कालेजों में नियमित कोर्स की कक्षाएं 19 सितंबर से शुरू होंगी।

दाखिला तभी कंफर्म होगा, जब समय पर शुल्‍क जमा करेंगे...

छात्रों का दाखिला तभी कंफर्म होगा, जब निर्धारित तिथि व समय पर नामांकन शुल्क जमा कर देंगे। एक मेरिट लिस्ट के बाद दूसरी लिस्ट एडमिशन के डाटा के आधार पर जारी होगी। मेरिट लिस्ट डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर जारी नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी