विवाहिता की मौत पर मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका, पति हिरासत में

तोपचांची आमटांड़ गांव निवासी गोपाल साव की 28 वर्षीय पत्नी पूनम देवी का शव मंगलवार को उसके कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला। विवाहिता की मौत की सूचना पर उसके मायके डुमरा के जमुवाटांड़ से पिता नाथू महतो माता सुगिया देवी तथा भाई प्रकाश महतो व अन्य मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 11:59 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 11:59 PM (IST)
विवाहिता की मौत पर मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका, पति हिरासत में
विवाहिता की मौत पर मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका, पति हिरासत में

संवाद सहयोगी, तोपचांची : आमटांड़ गांव निवासी गोपाल साव की 28 वर्षीय पत्नी पूनम देवी का शव मंगलवार को उसके कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला। विवाहिता की मौत की सूचना पर उसके मायके डुमरा के जमुवाटांड़ से पिता नाथू महतो, माता सुगिया देवी तथा भाई प्रकाश महतो व अन्य मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। वे पूनम के पति गोपाल साव तथा दोनों देवर पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि ससुराल वालों ने मिलकर हत्या की है। मायके वाले पुलिस के समक्ष पूनम के पति समेत दोनों देवरों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। स्वजनों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में ले लिया। इसके बाद मायके वाले शांत हुए। पुलिस को विवाहिता का शव उठाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। पूनम के माता व पिता ने कहा कि मेरी बेटी आत्महत्या नहीं की है, उसकी हत्या की गई है। उनका कहना था कि वर्ष 2012 अपनी बेटी पूनम की शादी गोपाल साव के साथ किया था। शादी के बाद से दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट किया जाता था। मायके के लोगों से बात भी नहीं करने दिया जाता था। आरोपित पति गोपाल साव ने कहा कि आपस में झगड़ा हुआ था। जिसके चलते पत्नी ने आत्महत्या कर लिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले गई, बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा जाएगा। पूनम को एक बेटा तथा एक बेटी थी। उसकी मौत दोनों बच्चों के सर से मां की साया हट गया।

chat bot
आपका साथी