प्लेसमेंट से पहले ही आइआइटीयन को मिलने लगे ऑफर

धनबाद : आइआइटी आइएसएम के छात्रों को प्लसमेंट से पूर्व ही बड़ी कंपनियों ने बेहतर पैकेज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 09:21 PM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 09:21 PM (IST)
प्लेसमेंट से पहले ही आइआइटीयन को मिलने लगे ऑफर
प्लेसमेंट से पहले ही आइआइटीयन को मिलने लगे ऑफर

धनबाद : आइआइटी आइएसएम के छात्रों को प्लसमेंट से पूर्व ही बड़ी कंपनियों ने बेहतर पैकेज पर ऑफर देना शुरू कर दिया है। पीपीओ के तहत अब तक 80 छात्रों को विभिन्न कंपनियां ऑफर दे चुकी हैं। वहीं, कई बड़ी कंपनियों ने आइएसएम आने की तिथि भी संस्थान को भेजी है। गुरुवार को एलएनटी कंपनी ने पीपीओ (प्री प्लेसमेंट ऑफर) के तहत एलएनटी कंपनी ने दो छात्रों का चयन किया। चयनित दोनों सिविल इंजीनिय¨रग के छात्र हैं। शुक्रवार को माइक्रोसाफ्ट कंपनी बीटेक कंप्यूटर साइंस इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स डुअल डिग्री एमटेक के छात्रों का ऑनलाइन टेस्ट लेने पहुंची। इस दौरान काफी संख्या में छात्रों ने टेस्ट दिया, जिसमें चयनित छात्रों का साक्षात्कार 21 को लिया जाएगा। सैमसंग आरएंडी बेंगलुरु 18 अगस्त को बीटेक कंप्यूटर साइंस इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स डुअल डिग्री एमटेक छात्रों का ऑनलाइन टेस्ट तथा 21 को इंटरव्यू लेगी, जबकि गोल्डमेन सेच डुअल डिग्री, इंटिग्रेटेड एमएससी एमटेक के छात्रों का 20 अगस्त को ऑनलाइन टेस्ट तथा 21 को इंटरव्यू लेगी। वहीं, 22 को वॉटर हाउस कुपर मिनरल, माइनिंग तथा माइनिंग मशीनरी के छात्रों का पीपीओ लेगी। इसके अलावा एरिस्टा नेटवर्क कंपनी इंटर्नशिप के लिए 27 को आइएसएम पहुंचेगी। साक्षात्कार के बाद चयनित छात्रों को छह माह के लिए इंटनशिप देगी।

chat bot
आपका साथी